विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस के अवसर पर देहरादून में कार्यशाला का आयोजन

लक्ष्य सोसाइटी द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन बैंकिंग लेनदेन एवं अन्य प्रकार के साइबर धोखाधड़ी विषय पर विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस  के अवसर पर गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,सुमन नगर,धर्मपुर,देहरादून में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर साइबर क्राइम पुलिस विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया । साइबर पुलिस से सब इंस्पेक्टर कुलदीप टम्टा व एएसआई सुनील भट्ट द्वारा उत्तराखंड में साइबर अपराधों को प्रभावी रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों को बताया गया  कि सुरक्षा मिशन, साइबर शिकायत कैसे करते है , बैंकिंग, मोबाईल, सोशल मीडिया, कम्प्यूटर संबंधी धोखाधड़ी, अपराध कैसे होते हैं व इनसे बचने के उपाय साइबर सुरक्षा टिप्स की जानकारी बच्चों व अभिभावकों को दी गई। इंटरनेट पर कार्य करते हुए अपने बच्चों की निगरानी करनी होगी। वह अपनी निजी जानकारी किसी भी अज्ञात व्यक्ति से आदान प्रदान न करें।
एसएसपी एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि साइबर जागरूकता के लिए आप ऑफलाइन एवं ऑनलाइन कार्यशाला ले सकते हैं किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी के लिए 1930 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं |
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button