महिला आरक्षण विधेयक : धामी सरकार ने तैयार किया ड्राफ्ट
सरकारी नौकरियों में राज्य की महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने के लिए धामी सरकार ने विधेयक का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। माना जा रहा है कि आगामी 16 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में विधेयक के ड्राफ्ट पर मुहर लग सकती है। कार्मिक विभाग ने ड्राफ्ट तैयार कर न्याय और विधायी विभाग को परीक्षण के लिए भेज दिया है जहां से मंजूरी के बाद इसे कैबिनेट में रखा जाएगा।
कार्मिक सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि महिलाओं को आरक्षण दिए जाने संबंधित विधेयक का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है जिसे उच्चस्तर से अनुमोदन के बाद कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा।
गौरलतब है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य की महिलाओं को नौकरियों में आरक्षण दिए जाने के उत्तराखंड सरकार के निर्णय पर हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक को हटा दिया था। राज्य सरकार अध्यादेश लाकर भी महिला आरक्षण के निर्णय को मजबूती देना चाहती है। कैबिनेट से हरी झंडी मिलने के बाद आगामी 29 नवंबर से आयोजित विधानसभा सत्र के दौरान इस विधोयक को सदन के पटल पर रखा जाएगा, जहां इसके पास होने की पूरी उम्मीद है। इस मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष दोनों ही एक राय है।