Women’s Premier League : दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से रौंदा
शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग की धमाकेदार बल्लेबाजी, मारिजान कैप की शानदार गेंदबाजी से दिल्ली हुई विजयी। कैप बनीं प्लेयर ऑफ़ द मैच।
Women’s Premier League (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग की शानदार बल्लेबाजी और मारिजान कैप की शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स के सामने 120 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
शेफाली वर्मा ने मात्र 43 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 64 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। अनुभवी कप्तान मेग लैनिंग ने भी 43 गेंदों में 51 रनों का योगदान दिया। दोनों बल्लेबाजों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ 14.3 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस शानदार जीत की नींव मारिजान कैप की शानदार गेंदबाजी ने रखी। उन्होंने अपने चार ओवरों में सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसमें शुरुआती 3 ओवरों में उन्होंने मात्र 5 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। कैप के इस शुरुआती झटके से यूपी वॉरियर्स की पूरी पारी लड़खड़ा गई और टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 119 रन ही बना सकी। हालांकि, श्वेता सहरावत ने 42 गेंदों में 45 रनों की पारी खेलकर संघर्ष जरूर किया।
लक्ष्य का पीछा करना दिल्ली कैपिटल्स के लिए आसान रहा। शफाली वर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी और मेग लैनिंग के संयमित प्रदर्शन ने टीम को आसान जीत दिलाई। भले ही मेग लैनिंग अंतिम रन से कुछ पहले आउट हो गईं, लेकिन दिल्ली की जीत पहले ही लगभग तय हो चुकी थी। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में ऊपर चढ़ गई है और Women’s Premier League की मजबूत दावेदारों में से एक साबित हो चुकी है।