शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पंड्या को ब्लैकमेल करने की आरोपी महिला गिरफ्तार
हरिद्वार स्थित प्रतिष्ठित संस्था शांतिकुंज के प्रमुख डॉक्टर प्रणव पंड्या को ब्लैकमेल करने के आरोप में लंबे वक्त से फरार चल रही महिला हेमलता को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खानपुर के एसओ अरविंद रतूड़ी ने बताया कि महिला को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद महिला को अदालत में पेश किया गया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार हुई महिला शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पंड्या के खिलाफ छत्तीसगढ़ की युवती के साथ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने की साजिश में शामिल थी। इस मामले में अब कुल छह आरोपियों की गिरफ्तारियां हो चुकी है।
पिछले साल छत्तीसगढ़ निवासी एक युवती ने दिल्ली के विवेक विहार थाने में पंड्या के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। यह मामला हरिद्वार ट्रांसफर होने के बाद एसआईटी ने इसकी जांच की। जांच में पंड्या पर लगे आरोप झूठे पाए गए। अदालत ने पुलिस की फाइनल रिपोर्ट पर पर इस पूरे मामले की दोबारा जांच के आदेश दिए थे।
दोबारा जांच होने पर खुलासा हुआ कि शांतिकुंज के ही कुछ पूर्व सेवादारों ने प्रणव पंड्या को ब्लैकमेल करने के लिए साजिश रचते हुए छत्तसगढ़ की युवती से दुष्कर्म का छूठा आरोप लगवाया। इस खुलासे के बाद पुलिस ने शांतिकुंज के पूर्व सेवादार मनमोहन, हरगोविंद, तोषण साहू, चन्द्रकला साहू तथा सुनीता शर्मा को गिरफ्तार किया था। तोषण साहू की पत्नी हेमलता फरार चल रही थी।