लाइफस्टाइल

अपने कर्ली बालों को इन home remedies से रखें सुंदर

क्या आप भी अपने कर्ली बालों से परेशान है, अगर हां तो आज हम बताएंगे आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय जिन्हें इस्तेमाल करते आप अपने घुंघराले बालों को सुंदर और मजबूत बनाकर रख सकते है।

Home Remedies: हर महिला के लिए उनके खूबसूरत बाल उनके जीवन में बहुत महत्व रखते है। हर उम्र की महिला के लिए उनका आत्मविश्वास उनके हेयर स्टाइल पर निर्भर करता है। सुंदर और स्वस्थ बाल महिलाओं की खूबसूरती पर चार चांद लगा देते है।  जिन महिलाओं के घुंघराले बाल होते है वह बहुत परेशान नजर आती है। क्योंकि घुंघराले बालों(hair care) को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखना बहुत मुश्किल होता है। यदि बालों का सही से ध्यान नहीं रखा जाता है तो बाल बेजान और फ्रिजी हो जाते है। आइए जानते है कुछ ऐसे घरेलू उपाय जिनके अनुसार आप अपने घुंघराले बालों(curly hair tips) के लिए तेल बना सकते है।

कोकोनट ऑयल

कोकोनट ऑयल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यदि आपको बाजार का कोकोनट ऑयल सूट करता है तो अच्छी बात है। यदि नहीं तो आप अपने घर में भी नारियल का तेल बना सकते है। नारियल का तेल लगाने से बालों में मजबूती के साथ-साथ चमक भी आ जाती है। कोकोनट ऑयल में अच्छी मात्रा में विटामिन E और फैटी एसिड्स होते हैं। इससे कर्ली बाल ज्यादा नरम और चमकदार हो जाते हैं। 

आर्गन ऑयल

आर्गन ऑयल को ‘लिक्विड गोल्ड’ भी कहा जाता है। यह ऑयल बालों को नरम और चमकदार बनाता है। आर्गन ऑयल को सबसे पहले थोड़ी सी मात्रा में अपने हाथ पर लगाएं और बालों में अच्छे से मसाज करें। आर्गन ऑयल में विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो कर्ली बालों को नरम और चमकदार बनाते हैं। साथ ही यह बालों के नैचुरल ऑयल को बैलेंस करने में भी मदद करता है।

जोजोबा ऑयल

जोजोबा आयल बालों के साथ-साथ त्वचा के लिए भी अच्छा होता है। जोजोबा ऑयल में मॉइस्चराइजिंग गुण होता हैं जो बालों में नमी बरकरार रखता हैं। यह बालों के pH बैलेंस को बनाए रखने में मदद करता है जिससे कर्ली बाल सॉफ्ट और चमकदार बने रहते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button