बारिश के साथ आया मलबा, राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कई ग्रामीण सड़कें रही बाधित
अल्मोड़ा – जिले में झमाझम बारिश से कई सड़कों में मलबा आ गया है। एक राष्ट्रीय राजमार्ग और कई ग्रामीण सड़कें में कुछ देर के लिए यातायात ठप रहा। बारिश से तापमान लुढ़क गया। जेठ के महीने में लोगों के स्वेटर, जैकेट निकल गए। अल्मोड़ा की माल रोड समेत कई सड़कों में बने गड्ढ़ों में पानी भर गया। नालियों में पानी की निकासी न होने से गंदा पानी सड़क में बहा। तीन दिनों में 30.4 एमएम बारिश हुई। भिकियासैंण में क्षेत्र में 12 घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति ठप रही। अपको बता दें कि सोमवार तड़के से बारिश शुरू हुई फिर बारिश ने गति पकड़ ली। शाम करीब चार बजे तक रुक-रुक कर बारिश होते रही। बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ समेत गनियाद्योली-पाली बमस्यूं, दन्यां-आरासल्पड़, चौसला-चीड़, जलाल बैंड के समीप मलबा आ गया, जिससे मोटर मार्ग कुछ घंटे बंद रहे। बाद में ग्रामीणों की सूचना मिलने प्रशासन की ओर से टीमें मौके पर भेजी गई और मार्ग को खुलवाया।