केदारनाथ में तीर्थ यात्रियों की भीड़ के साथ धाम में लगा कचरे का ढेर
देहरादून- केदारनाथ धाम में लोगों ने साफ सफाई तो जैसे मनो खत्म कर दी है यात्रा के चलते भारी मात्रा में प्लास्टिक कचरा जमा हो रहा है। अब तक केदारनाथ में करीब आठ सौ बैग प्लास्टिक कचरा जमा हो गया है। यात्रा धीमी पड़ने पर प्लास्टिक कचरा नीचे लाया जाएगा। केदारनाथ धाम में सफाई को लेकर प्रधानमंत्री की चिंता के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। आपको बता दें कि जिला प्रशासन, शहरी विकास विभाग और जिला पंचायत के साथ मिलकर लगातार धाम और यात्रा मार्ग पर सफाई कर रहा है। साथ ही शहरी विकास ने धाम में सफाई की निगरानी के लिए सहायक निदेशक विनोद कुमार को बतौर नोडल अधिकारी नियुक्त किया हुआ है। विनोद कुमार ने बताया कि प्लास्टिक कूड़ा अलग छांट कर जमा किया जा रहा है। बताया जा रहा है धाम में करीब ढाई सौ बैग में प्लास्टिक कूड़ा जमा किया गया है, उन्होंने बताया जुलाई में यात्रा धीमी पड़ने पर इसे निचे लाया जाएगा।