विंटर सीजन: अगर घर पर बैठे है बोर, तो ऐसे करें अपना मनोरंजन
बढ़ती ठंड में अगर आपका बाहर जाने का मन नहीं है तो घर पर ही कुछ मजेदार एक्टिविटीज कर आप अपना समय बिता सकते है।
आमतौर पर बढ़ती सर्दियों में लोग स्वास्थ्य की चिंता को लेकर बाहर घूमना फिरना कम ही करते है और सारा दिन घर पर व्यतीत करते है। सारा दिन घर पर रह कर बोर होना लाजमी बात है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी INDORE ACTIVITIES के बारे में जिन्हे आप घर पर कर के अपने समय को बोर होने से बचा सकते है। इन गतिविधियों से न केवल आपका मनोरंजन होगा बल्कि आपको कुछ नया सिखने को भी मिलेगा। तो आइए आपको बताते है कुछ मज़ेदार इनडोर एक्टिविटीज के बारे में :
1. खाली समय में आप किताबों की ओर रुख कर सकते है। जरूरी नहीं कि आप कुछ टेक्निकल तरह की ही किताबें पढ़े आपको जो पसंद हो चाहे वह कॉमेडी हो, फ़िल्मी जगत से जुडी बातें या कुछ भी किताबे वही पढ़े जिनमे आपको रूचि हो। घर के कोने को इस तरह से तैयार करें की वह पर स्थान आरामदायक और शांतिपूर्ण हो जिससे आप जब भी किताब पढ़ रहे हो आपका ध्यान केवल किताबो पर ही केंद्रित रहे।
2. अगर आप भी कलाकारी का शौक रखते है तो घर की किसी ऐसी दीवार, टेबल या अन्य को चुन सकते है जिसमें ज्यादा समय से काम न हुआ हो। वही अगर आप को दीवारें ज्यादा बड़ी लगती है तो बाजार से छोटे मोटे सजावट के सामान ला कर घर पर ही कुछ नया बना सकते है। और उन्हें दीवारों पर टांग दें। कलाकारी करते रहने से आप और भी ज्यादा क्रिएटिव होते रहेंगे और आपका दिमाग और भी तेज़ी से काम करने लगेगा।
3. अगर आप अपने परिवार के साथ बैठे है तो यह समय आपके परिवार के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। आप अपने बच्चों के साथ अपने परिवार के अन्य सदस्यों की बातचीत करवाए इससे आपके बचे और आपके अन्य परिवार के सदस्यों के बीच बातचीत होती रहेगी और आपके आपसी रिश्ते भी काफी मजबूत होते रहेंगे। अपने बच्चों में यह आदत जरूर डलवाएं जिससे उनके अंदर परिवार के सदस्यों के साथ एक अछि बॉन्डिंग बनी रहे।
4. हम सबको खाने में अलग अलग तरह का खाना हमेशा से पसंद आता है। इसलिए आप घर पर रह कर तरह तरह के पकवान भी बना सकते है। आजकल सोशल मीडिया की दुनिया में हर चीज़ आसानी से मौजूद है इसलिए आप उसमें से देख कर कुछ नए पकवान बनाने की कोशिश कर सकते है। फिर चाहे आपका मूड केसा भी हो खाने की खुशबू और स्वाद आपका मन खुश कर ही देगी।
5. आप सर्दियों में घर पर बैठ कर परिवार के साथ छोटे-मोटे खेल भी खेलकर मनोरंजन कर सकते है। बाज़ारों में कई तरह के इनडोर गेम्स उपलब्ध है जैसे लूडो, कैरम व अन्य। खेल खेलने से आपका मन भी हल्का होगा और परिवार के साथ कुछ हंसी के पल भी गुज़ार सकेंगे।
6. बच्चों को उनकी पसंदीदा पोशाकें पहनाएं और उनके पसंदीदा गानों पर शो करने के लिए प्रोत्साहित करें। उनके प्रदर्शन को अपने कैमरे पर जरूर रिकॉर्ड करें। यह यादें वहीं होंगी जिन्हें आप भविष्य के लिए संजो कर रखना चाहेंगे।
7. पारिवारिक पलों को दस्तावेजित करने का यह एक अच्छा तरीका है। आप बाद में देखने के लिए उन सभी को एक स्लाइड शो या वीडियो में एक साथ भी रख सकते हैं।
8. घर में रखे पुराने और नए सामानों को छांटकर अलग अलग करें। इस काम से आपका समय भी बीतेगा और आपके घर में रखा सामान भी सही ढंग से रखा जाएगा।