Dehradun में क्या जल्द जारी होगी ऑड ईवन वाहन प्रणाली, देखे SSP अजय सिंह ने क्या कहा
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने एक दिन पहले सभी थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज को निर्देश जारी किए थे। जिसमें उन्होंने किसी भी थाना चौकी छेत्र में खोखा, ठेली आदि के कारण अस्थाई अतिक्रमण सड़क किनारे होते हुए देखा तो इस पर सख्त कार्यवाही की बात कही थी।
8 और 9 दिसंबर को हुए देहरादून के एफआरआई में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट(Uttarakhand Global Investors Summit) के मद्देनजर देहरादून शहर में अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया था। जिसके बाद पिछले दो दिनों में यातायात व्यवस्था बेहतर हो गई थी। आज एसएसपी देहरादून(SSP dehradun) अजय सिंह(SSP Ajay Singh) ने घंटाघर के पास अस्थाई अतिक्रमण का निरीक्षण किया व वाहन पार्किंग को लेकर घंटाघर के व्यापारियों को सलाह दी। इसके अलावा उन्होंने यातायात के वन वे को लेकर ऑड ईवन व्यवस्था की बात भी कही। उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान देहरादून शहर में अस्थाई अतिक्रमण को हटाने को लेकर और उसके बाद बेहतर यातायात व्यवस्था को आगे भी जारी रखने की बात कही।
सभी थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज को जारी किया निर्देश
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने एक दिन पहले सभी थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज को निर्देश जारी किए थे। जिसमें उन्होंने किसी भी थाना चौकी छेत्र में खोखा, ठेली आदि के कारण अस्थाई अतिक्रमण सड़क किनारे होते हुए देखा तो इस पर सख्त कार्यवाही की बात कही थी। साथ ही उन्होंने कहा कि “माननीय मुख्यमंत्री जी की अपेक्षा के क्रम में सभी सर्किल ऑफिसर, थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए है, साथ ही संबंधित विभागों से भी समन्वय बनाकर अस्थाई अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाही करें।”