कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे हरदा, बोले जनता का आशीर्वाद लेकर जा रहा हूं कन्याकुमारी

देहरादून: 7 सितंबर से कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा शुरु करने जा रही है। यात्रा की शुरुआत कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु के कन्याकुमारी से करेंगे। जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. ये यात्रा 150 दिनों में कन्याकुमारी से कश्मीर तक साढ़े तीन हजार किमी. का रास्ता तय करेंगे। यात्रा के माध्यम से कांग्रेस सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों, अन्य राजनीतिक दलों और लाखों आम लोगों से संपर्क करेगी और देश की गंभीर चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर संवाद शुरू करेगी।
यात्रा में उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के बड़े नेता हरीश रावत भी शामिल होंगे और इसके लिए कन्याकुमारी जाएंगे। हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी।

https://www.youtube.com/watch?v=DDXn58tKQ3Y

हरीश रावत ने कहा कि मैं आप सबकी भावनाएं और आशीर्वाद लेकर कन्याकुमारी जा रहा हूं. कल एक महा अभियान प्रारंभ होने जा रहा है. भारत जोड़ो यात्रा एक रोमांचकारी अभियान है. यात्रा में राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक करोड़ों भारतवासी चलेंगे, जो नहीं चल पाएंगे, उनकी भावनाएं यात्रा के साथ चलेंगी. एक नये भारत के उद्भव के लिए, अगले 20-25 साल के एक नए भारत के निर्माण की सोच के साथ लोगों के दिलों को जोड़ने के लिए, प्रेम और स्नेह का संवर्धन करने के लिए राहुल गांधी जी इस यात्रा पर निकल रहे हैं।
उत्तराखंड की देवभूमि से भगवान केदारनाथ, भगवान बदरीनाथ, मां गंगोत्री व यमुनोत्री, हरिद्वार, हेमकुंड साहब, रीठा साहब, कलियर साहब, भगवान जागनाथ और मां कालिंगा का आशीर्वाद, आप सबका और उत्तराखंड की दिव्य धरती का आशीर्वाद राहुल जी को पहुंचाने के लिए कन्याकुमारी जा रहा हूं.
बता दें कि सबसे पहले राहुल गांधी तमिलनाडु के ही श्रीपेरुमबुदुर जाएंगे, जहां राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी की हत्या हुई थी. इसके बाद वो वहां मेमोरियल में कुछ देर ध्यान लगाएंगे. उसके बाद राहुल गांधी कन्याकुमारी से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button