पॉपुलर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2(Big Boss OTT Season 2) के विजेता एल्विश यादव(Elvish Yadav) पर गैर कानूनी रेव पार्टी आयोजित करने और वहां विदेशी लड़कियों को बुलाने के इल्जाम लगे हैं। इस मामले को लेकर उनके खिलाफ नोएडा पुलिस(UP Police) ने एफआईआर दर्ज की है। एल्विश यादव पर जहरीले सांपों की तस्करी और रेव पार्टी कराने समेत तमाम आरोप लगाए गए हैं।
एल्विश यादव ने पोस्ट किया विडियो
एल्विश यादव ने रेव पार्टी(Elvish Yadav Rave Party) करके फरार होने के आरोप लगने के बाद सोशल मीडिया पर अपना पहला वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें एल्विश का कहना है कि उन पर लगाए जा रहे सारे आरोप फेक हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो इस कार्रवाई में उत्तर प्रदेश पुलिस का सहयोग भी करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
नोएडा पुलिस की एफआईआर में मौजूद जानकारी के मुताबिक एल्विश यादव की रेव पार्टी में विदेशी लड़कियों को भी बुलाया जाता था। पुलिस ने बताया कि फिलहाल एल्विश यादव अभी मामले में फरार है। पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उनके कब्जे से 9 जहरीले सांप बरामद हुए हैं। इस मामले में एल्विश यादव समेत 6 नामजद और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अब पुलिस एल्विश यादव को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।