हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म “Gadar 2” और “OMG 2” बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। दोनों फिल्मों ने लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई है की लोगों का ध्यान किसी और फिलम पे है ही नहीं। मगर इन दोनों फिल्मों के बीच एक और बेहतरीन फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है।
दरअसल, आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘Dream Girl 2’ इस शुक्रवार यानी 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का पहला पार्ट ‘Dream Girl’ 2017 में आई थी, जो की एक सुपरहिट फिल्म थी। आयुष्मान खुराना की मीडियम बजट में बनी ये फिल्म उनके करियर में सुपरहिट बनकर आई थी।
अब देखना दिलचस्प होगा की ‘Dream Girl 2’ सुपरहिट होगी या नहीं। ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज डेट अब तक कई बार बदले जा चुके है। जिसके कारण फिल्म पर इसके प्रभाव देखने को मिल सकते है। फिल्म का ट्रेलर 1 अगस्त को रिलीज हुआ था और इसे ठीकठाक चर्चा मिली थी. लेकिन सनी देओल की ‘गदर 2’ ने सिनेमाई सीन जैसे हाइजैक कर लिया है. बची खुची कसर ‘OMG 2’ के कॉमेडी भरे अनोखे कंटेंट पर चल रहे डिस्कशन ने पूरी कर दी है।
एडवांस बुकिंग में नहीं रही अच्छी शुरुआत
‘ड्रीम गर्ल 2’ की एडवांस बुकिंग रविवार को शुरू हो चुकी है। ‘ड्रीम गर्ल 2’ के लिए रविवार को एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। शुरुआती ट्रेंड बताते हैं कि फिल्म के ओपनिंग डे के लिए फिलहाल बुकिंग की स्पीड बहुत धीमी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट कहती है कि एक दिन सोमवार दोपहर तक ‘ड्रीम गर्ल 2’ के लिए करीब 5 हजार टिकट ही बुक हुए हैं. सोमवार से एडवांस बुकिंग के स्पीड पकड़ने के चांस बढ़े हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ सुपरहीट होती है या फ्लॉप ।