देशराजनीति

क्या Manish Sisodia के बाद जेल जाएंगे Arvind Kejriwal?

क्या दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार से रोकना चाहती है भाजपा सरकार। सीएम अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से ईडी के नोटिस का जवाब दिया है, उससे यही लग रहा है कि वह भाजपा पर उन्हें चुनाव प्रचार से रोकने का अप्रत्यक्ष आरोप लगा रहे है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल(CM Arvind Kejriwal) को आज ईडी के दफ्तर में पेश होना था, लेकिन उन्होंने एजेंसी के नोटिस का जवाब दिया है। केजरीवाल ने ईडी(ED) के द्वारा भेजे गए नोटिस को गैर कानूनी बताया है और उसे तुरंत वापस लेने के लिए कहा है। केजरीवाल का कहना है कि उन्हें चार राज्यों में चुनाव प्रचार से रोकने के लिए ये नोटिस दिया गया है। इससे साफ होता दिख रहा है कि शायद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं होने वाले हैं।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहीं यह बात

बता दे कि न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने कहा,”समन नोटिस अवैध और राजनीति से प्रेरित है। नोटिस भाजपा के आदेश पर भेजा गया था। नोटिस यह सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया था कि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जाने में असमर्थ हूं। ईडी को तुरंत नोटिस वापस लेना चाहिए।”

राघव चड्ढा ने लगाए बीजेपी पर आरोप

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा(Raghav Chadha) ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की रणनीति है कि टॉप नेता को जेल में डाल दो। उन्होंने इस दौरान कई नेताओं के नाम लिए।

क्या है पूरा मामला?

ईडी(Enforcement Directorate) ने 30 अक्टूबर को अरविंद केजरीवाल को एक्साइज पॉलिसी स्कैम(excise policy scam) के मामले में एक नोटिस भेजा था। इस घटना के बाद से दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल चुप्पी बनाए हुए थे, लेकिन अब उन्होंने जवाब दिया है। जानकारों की मानें तो अरविंद केजरीवाल इस नोटिस के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं। जानकारों से मिली जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल मध्य प्रदेश का दौरा करने वाले हैं। वह सिंगरौली की पार्टी उम्मीदवार रानी अग्रवाल के नामांकन में शामिल हो सकते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button