National Sports Day 2023 : राष्ट्रीय खेल दिवस क्यों मनाया जाता है? यहाँ जानें
अभी हाल ही में नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर भारत का मान बढ़ाया है , ऐसे ही देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए मनाया जाता है राष्ट्रीय खेल दिवस ।
रविवार को ही देश के हर नागरिक ने नीरज चोपड़ा के साथ उनकी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक की जीत का जश्न मनाया । हर साल देशभर से कई खेलों के हजारों खिलाड़ी इसी तरह हमारे देश का नाम ऊंचा करते है । यह खिलाड़ी कई बच्चों को प्रेरणा देने के साथ ही उनके माता-पिता को भी बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित करते है। हमारे देश में आज भी अक्सर देखा जाता है की खेल को लेकर बच्चों को परिवार से अधिक समर्थन नहीं मिलता । इन्ही खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है । लेकिन क्या आपको पता है कि राष्ट्रीय खेल दिवस का उत्सव कैसे, कब और किस कारण से शुरू हुआ था? आइए जानते है ।
कब शुरू हुआ था राष्ट्रीय खेल दिवस ?
राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त 2012 को शुरू हुआ था, जब तय किया गया कि इस दिन को खिलाड़ियों को समर्पित किया जाएगा। इस वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस की 12वीं वर्षगांठ है।
29 अगस्त की तारीख का चयन क्यों किया गया ?
29 अगस्त की तारीख का चयन इसलिए किया गया क्योंकि इस दिन महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्म हुआ था। यह दिन हम सभी को खेल और खिलाड़ियों के योगदान, उनके दृढ़ संकल्प और उनकी असाधारण उपलब्धियों और समाज को आकार देने में उनके प्रभाव की याद दिलाता है। यह दिन नियमित व्यायाम और स्वस्थ जीवन शैली के महत्व पर भी जोर देता है।
On National Sports Day, my greetings to all sportspersons. India is proud of their contributions to the nation. I pay homage to Major Dhyan Chand Ji as well on his birth anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2023
कौन थे मेजर ध्यानचंद ?
देश के महानतम खिलाड़ियों में से एक मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 को इलाहाबाद (अब प्रयागराज) मे हुआ था। उन्हें ‘हॉकी का जादूगर’ और ‘द मैजिशियन’ भी कहा जाता है। उनकी जयंती के उपलक्ष्य में ही 29 अगस्त की तारीक का चयन किया गया । ध्यानचंद को फुटबॉल में पेले और क्रिकेट में ब्रैडमैन के समतुल्य माना जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ब्रिटिश भारतीय सेना से की थी । उनका करियर 1926 से 1948 तक चला और इस अवधि के दौरान 185 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 400 से अधिक गोल किए और अपना करिअर एक सर्वकालिक महान हॉकी खिलाड़ी के रूप में समाप्त किया । उनके कौशल ने दुनिया को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे भारत को 1928, 1932 और 1936 में लगातार तीन ओलंपिक हॉकी स्वर्ण पदक मिले।
खेल के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान को मान्यता देते हुए, भारत सरकार ने आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से 2012 में उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में घोषित किया।
𝐋𝐞𝐠𝐞𝐧𝐝. 𝐋𝐞𝐠𝐚𝐜𝐲. 𝐋𝐞𝐬𝐬𝐨𝐧𝐬
Paid my tributes to the wizard of Indian Hockey, Major Dhyan Chand Ji on #NationalSportsDay at National Stadium, Delhi
On this special occasion, we are launching key initiatives on #IndianSports. Join me today to find out!… pic.twitter.com/hhuyspfhMh
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 29, 2023
राष्ट्रीय खेल दिवस 2023: थीम
इस वर्ष के राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह का विषय है “खेल एक समावेशी और फिट समाज को सक्षम बनाते हैं (Sports as an enabler, for an inclusive and fit society)।”
राष्ट्रीय खेल दिवस 2023: महत्व
राष्ट्रीय खेल दिवस का महत्व हमारे दैनिक जीवन में खेल और शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है । यह दिन विभिन्न लोगों को स्वास्थ्य, व्यायाम और खेलों में भागीदारी को लेकर भी प्रेरित करता है । राष्ट्रीय खेल दिवस पर, सरकार अक्सर उभरती प्रतिभाओं को समर्थन और पोषण देने के लिए नई पहल, कार्यक्रम और नीतियां शुरू करती है। इन पहलों का उद्देश्य योग्य एथलीटों को बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएं, वित्तीय सहायता और मान्यता प्रदान करना है।