क्यों मनाया जाता है भारतीय सेना दिवस ?  

आज भारतीय सेना दिवस है । भारतीय सेना आज अपना 75वां स्थापना दिवस मना रही है । साल 1949 में आज के ही दिन फील्ड मार्शल केएम करीयप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान ली थी । जनरल बुचर भारतीय सेना के आखिरी ब्रिटिश कमांडर इन चीफ थे ।

जनरल केएम करीयप्पा के भारतीय सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में भारतीय सेना दिवस दिवस मनाया जाता है । साथ ही भारतीय सेना दिवस को भारत की थल सेना के अदम्य साहस, और उनके शौर्य के लिए भी मनाया जाता है ।

जनरल करियप्पा भारत के ऐसे पहले जनरल थे जिन्हें फाइव स्टार रैंक से नवाजा गया था । इसके बाद फाइव स्टार रैंक फील्ड मार्शल सैम मॉनेकशॉ को मिली ।

भारतीय सेना के बारे में-

  • भारतीय़ सेना का गठन वर्ष 1776 में हुआ ।
  • भारतीय सेना की स्थापना ईस्ट इंडिया कंपनी ने कोलकाता में की ।
  • भारतीय सेना दुनिया की पांच सबसे ताकतवर सेनाओं में शामिल है ।
  • भारतीय सेना ने अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ 4 में से 4 युद्ध जीते ।
  • भारतीय सेना अदम्य साहस के साथ अपनी युद्ध भावना के लिए भी दुनियाभर में प्रसिद्ध है । इतिहास में इसके कई प्रमाण मिलते हैं ।
  • भारतीय सेना ने भारत के साथ कई मुल्कों में जाकर वहां के बड़े-बड़े राजनेताओं और हस्तिय़ों को भी सुरक्षित किया है ।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button