जब-जब जनता एकजुट हुई, तब-तब सत्ता को किया बेदखल’ : बाबी पंवार
टिहरी, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी गलियारों में हलचल है। सभी प्रत्याशी जोर शोर से प्रचार प्रसार में जुटे हैं। टिहरी लोकसभा सीट पर जहां एक तरफ बीजेपी से माला राज्य लक्ष्मी शाह मैदान में उतरी हैं तो कांग्रेस से बतौर प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर बॉबी पंवार चुनाव लड़ रहे हैं। इसी कड़ी में बॉबी पंवार ने टिहरी में जनसंपर्क कर जनता से वोट मांगे।
उत्तराखंड में आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है। उससे पहले सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में उतरे हैं। टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे बॉबी पंवार भी लगातार जनता के बीच जा रहे हैं। इसी के तहत बॉबी पंवार ने टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा में जनसंपर्क किया।
सबसे पहले बॉबी पंवार उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले इंद्रमणि बडोनी की जन्मस्थली अखोड़ी गांव पहुंचे. जहां उन्होंने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद बॉबी पंवार घुत्तू, भिलंग और नगर पंचायत घनसाली पहुंचे। वहां भी उन्होंने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद घनसाली में रोड शो कर जनसभा को संबोधित किया।
बेलेश्वर महादेव के दर्शन कर चमियाला में रोड शो कर बासर पट्टी और बूढ़ा केदार में जनसंपर्क किया। घनसाली पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने कहा कि यह लड़ाई राजा और प्रजा के बीच है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का युवा बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या करने को मजबूर है। यहां की नौकरियां बेची जा रही है। ऐसे में अब बदलाव का वक्त आ गया है।