अन्यटेक - ऑटो

Whatsapp New Feature: जानें कैसे काम करता है Automatically Group Naming फीचर

हाल ही में वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया था जिसकी मदद से बिना कोई नाम डालें यूजर्स अपने ग्रुप क्रिएट कर सकते हैं। आज हम आपको इस खबर में बताएंगे की ये फीचर कैसे काम करता है। आइए जानते है ।

मेटा ने इस साल Whatsapp में कई सारे अपडेट किए है। ऐसे में इस साल कंपनी ने HD फोटो और वीडियो शेयरिंग, चैट लॉक, शॉर्ट वीडियो मैसेज और बहुत से नए फीचर लॉन्च किए हैं। इसी लिस्ट में एक नया Group Naming Feature भी शामिल है।  फीचर को लॉन्च  करते हुए मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक चैनल पर पोस्ट किया कि हम आपको चैट में शामिल होने वाले लोगों के आधार पर नाम देकर Whatsapp  ग्रुप शुरू करना आसान बना रहे हैं, तब आपको इसे मैन्युअली नाम देने की जरुरत नहीं पड़ेगी।  आज हम आपको इस खबर में बताएंगे कि कैसे इस फीचर को इनेबल करें। 

इन बातों का ध्यान रखें

  • ऑटोमेटिक Group Naming Feature में जितने यूजर्स  जुड़े   होंगे , उन्से ही मिलते जुलते नाम  ग्रुप के रखे जाएंगे। । 
  • ग्रुप बनाने में सक्षम होने के लिए यूजर्स को अब ग्रुप नाम दर्ज करने की जरूरत नहीं है।
  • ये ग्रुप नाम डायनेमिक हैं, इसका मतलब है कि हर यूजर्स जो ग्रुप में जुड़े है उनको ग्रुप नाम का एक अलग वर्जन दिखाई देगा।
  • यह अधिकतम 6 प्रतिभागियों के साथ काम करता है।

कैसे काम करता है ऑटोमेटिक ग्रुप नेमिंग

  • WhatsApp ऑटोमेटिक ग्रुप नेमिंग सुविधा निर्बाध है। आपको बस एक ग्रुप में लोगों को जोड़ना है और यह ऑटोमेटिकली ग्रुप यूजर्स  के नाम का उपयोग करके ग्रुप का नाम देगा।
  • प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए निर्मित, ग्रुप का नाम हर ग्रुप यूजर्स के लिए अलग-अलग दिखाई देगा, यह इस बात पर आधारित होगा कि उनके फोन में अन्य व्यक्ति के नाम किस नाम से सेव है। 
  • यदि आपको ऐसे लोगों के साथ ग्रुप में जोड़ा जाता है, जिनके पास आपका कांटेक्ट सेव नहीं है, तो आपका फोन नंबर ग्रुप नाम में दिखाई देगा।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button