क्या है ग्रेटर नोएडा का चिटहेरा गांव भूमि घोटाला? जानिए पूरा मामला
मामला उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के चिटहेरा गांव का है। गांव में पट्टों की जमीन के क्रय-विक्रय में नियमों को ताक पर रखा गया था। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वंदिता श्रीवास्तव की जांच में इसका खुलासा हुआ है। जांच के आधार पर चिटहेरा गांव के लेखपाल शीतला प्रसाद ने भूमाफिया यशपाल तोमर समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ शनिवार को दादरी कोतवाली में मामला दर्ज कराया। मामले में नामजद तोमर सहित नौ आरोपियों में धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के भाई साकेत की कंपनी, सीएम धामी के सचिव मिनाक्षी सुंदरम के ससुर एम भास्करन पर, आईएएस ब्रिजेश संत के पिता केएम संत और डीआईजी राजीव स्वरूप की माता सरस्वति सहित चार अन्य हैं। बता दें कि कोर्ट से पहले ही चार आरोपियों साकेत बहुगुण की कंपनी, मुख्यमंत्री के सचिव मिनाक्षी सुंदरम के ससुर एम भास्करन, आईएएस ब्रिजेश संत के पिता केएम संत और डीआईजी राजीव स्वरूप की माता सरस्वति को अग्रिम जमानत मिल चुकी है।