UP Paper Leak मामले पर ये क्या बोल गए डिप्टी सीएम Keshav Prasad Maurya
उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के मामले को लेकर आज अभ्यर्थी लखनऊ में प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है। वहीं दूसरी और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का हैरान करने वाला बयान सामने आ रहा है।
UP Paper Leak: उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के मामले को लेकर अभ्यर्थियों में कई दिनों से आक्रोश और हताशा देखने को मिल रही है। इसी बीच आज लखनऊ के इको गार्डन में सैकड़ों की संख्या में पेपर लीक(UP Paper Leak) के आरोपों को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस भर्ती के पेपर लीक हो गए थे। सभी छात्र हाथों में होर्डिंग और बैनर लिए दिखाई दे रहे है। उन पर यूपी पुलिस परीक्षा दोबारा कराने की मांग लिखी हुई है। छात्रों का कहना है कि उनके भविष्य के साथ अन्याय हुआ है। पेपर लीक केवल एक जगह नहीं बल्कि कई जगह हुआ है। इसलिए यह एग्जाम फिर से करवाया जाए।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिया बड़ा बयान
उत्तर प्रदेश के तमाम युवा पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यार्थियों ने इस परीक्षा को दोबारा कराए जाने की मांग की है, इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पेपर लीक मामले पर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए इसे सपा सरकार का बनाया हुआ कैंसर बताया और कहा कि मेरी जानकारी में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है।यूपी तक से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा, “युवा अच्छी तरह से जानता है कि ये समाजवादी पार्टी द्वारा पैदा की गई कैंसर जैसी बीमारी है। जहां हर क्षेत्र में उन्होंने माफिया तैयार कर दिए थे। हमने उनकी हर क्षेत्र की माफियागीरी को धीरे-धीरे करके खत्म किया है। कहीं पर भी कोई पेपर लीक हुआ है तो उसका खुलासा हुआ है और आरोपियों को पकड़कर के कठोर कार्रवाई हुई है।”
समाजवादी पार्टी पर लगाए आरोप
डिप्टी सीएम ने कहा, “भारत सरकार ने तो बहुत भारी जुर्माने के साथ कारावास तक क़ानून भी बना दिया है, हमारी सरकार की मंशा को युवा समझता है कि पीएम मोदी जी के नेतृत्व में चाहे देश की सरकार, चाहे उत्तर प्रदेश की सरकार कभी नहीं चाहते हैं कि पेपर लीक हो। लेकिन जो बीमारी ये समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी पैदा करके गए हैं उस कैंसर को हम धीरे-धीरे ख़त्म कर रहे हैं। युवाओं का उज्जवल भविष्य भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार में है। ये युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग हैं।”
पेपर लीक मामले पर कही ये बात
पुलिस परीक्षा पेपर लीक पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “अखिलेश यादव के पास कोई मुद्दा नहीं। अभी तक मेरी सूचना के हिसाब से कोई पेपर लीक नहीं हुआ… दो इस प्रकार का प्रयास किया उन पर पुलिस नज़र है। वो सब पकड़े जाएंगे। ये जो पेपर लीक की बीमारी है वो सदा-सदा के लिए यूपी और देश से हटाने के लक्ष्य से ही केंद्र सरकार ने क़ानून बनाया है और उसे यूपी सख़्ती लागू कराएगा।”
फिलहाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने इस मामले की जांच के लिए अंतरिम बोर्ड का गठन कर दिया है। यह बोर्ड मीडिया पर वायरल रहे पेपर लीक मामले की जाँच करेंगे। इसके साथ ही अभ्यर्थियों से भी पेपर लीक को लेकर सबूत के साथ आपत्ति के प्रत्यावेदन मांगे गए हैं।