Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में मौसम शुष्क होने से मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। देहरादून समेत ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिलने के साथ पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है। दून में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया है।
मौसम विभाग के अनुसार सप्ताहभर प्रदेश में मौसम के मिजाज में परिवर्तन के आसार नहीं हैं। आज से मैदानी क्षेत्रों में लू चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने के साथ ही कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
दून में रविवार को सुबह से ही चटख धूप खिली रही। दिनभर गर्म हवा के झोंके चलते रहे और तपिश ने बेहाल किया। इसके साथ ही तापमान में भी इजाफा दर्ज किया गया। साथ ही न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहा। पिछले कुछ दिनों से दून में लगातार तपिश बढ़ रही है।
Uttarakhand Weather : गर्मी का प्रकोप जारी
आसपास के क्षेत्रों में भी गर्मी का प्रकोप जारी है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में चटख धूप खिलने से लेकर कहीं-कहीं आंशिक बादल भी मंडरा रहे हैं। अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की वर्षा भी दर्ज की जा रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने के आसार हैं।
तपिश बढ़ने के साथ देहरादून समेत अन्य मैदानी जिलों में लू चलने की चेतावनी है। पारे में एक डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है।
Uttarakhand Weather : ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात हुआ, मौसम हुआ ठंडा
केदारनाथ में रविवार देर शाम हल्की बारिश हुई, जबकि ऊंची पहाड़ियों पर सीजन का पहला हिमपात हुआ, जिससे केदारपुरी में ठंड बढ़ने लगी है। सुबह से ही धाम में मौसम सुहावना था। दिन चढ़ने के साथ तेज धूप के बीच धाम में यात्रा का उल्लास चरम पर रहा। दोपहर बाद धाम में हल्के बादल छाने लगे थे।
वहीं बदरीनाथ धाम में भी रविवार शाम करीब डेढ़ घंटा बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया। हिमालय की पहाड़ियों पर घना कोहरा छा गया। शाम छह बजे के बाद केदारनाथ में हल्की बारिश शुरू हुई, जो आधे घंटे तक होती रही, जबकि चोराबाड़ी, वासुकीताल, दुग्ध गंगा की ऊपरी पहाड़ियों पर जमकर हिमपात हुआ।
इसे भी पढ़े – https://voiceofuttarakhand.com/chardham-yatra-2024-ban-on-adulterated-food-items-in-routes-and-tourist-places/
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया, ऊपरी पहाड़ियों पर हिमपात होने से केदारनाथ में शाम के समय ठंड बढ़ गई है। इधर, जिला जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग सहित जनपद के अन्य क्षेत्रों में दिनभर मौसम साफ रहा और चटक धूप खिली रही।