उत्तराखंड में इन दिनों मौसम में तमाम बदलाव देखने को मिल रहे हैं कभी आसमान में छाए बादलों से बढ़ती ठंड तो कभी खिली हुई चटक धुप से गर्मी का अहसास। प्रदेश की अधिक ऊंचाई वाली चोटियों में बर्फ़बारी होने से मौसम ठंडा हो गया है लेकिन मैदानों में दिन भर धूप के रहने से गर्मी का भी अहसास हो रहा है तो वहीं शाम होते-होते ठंड भी काफी बढ़ जाती है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार दिसंबर महीने में बारिश बढ़ने के आसार है परंतु सीज़न के हिसाब से बारिश और बर्फबारी अभी कम है। हालांकी कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश देखने मिली है पर उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में अभी भी बारिश कम है। मौसम विभाग के निदेशक ने बातचीत में आगे बताया की फिलहाल मौसम के तापमान में सामान्यत: जो अधिकतम तापमान का स्तर रहता है उस से 2-3डिग्री ज़्यादा है। न्यूनतम स्तर फिलहाल अपने सामान्यत: स्तर पर ही है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार दिसंबर अंत एवं जनवरी के शुरुवाती दिनों में निचली चोटियों मे बर्फबारी देखने मिल सकती है।