Vodafone Idea FPO: ध्यान दीजिए! वोडाफोन-आइडिया लेकर आ रहा जबरदस्त एफपीओ
आज वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड की तरफ से शुक्रवार (12 अप्रैल) को 18,000 करोड़ रुपये के एफपीओ लाने का ऐलान किया गया। जानकारी के मुताबिक, ये एफपीओ 18 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक आम निवेशकों के लिए खुला रहेगा। इसके साथ ही एंकर निवेशकों के ऑफर को 16 अप्रैल को अप्रूव किया जाएगा।
Vodafone Idea FPO: वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड(Vodafone Idea FPO) की तरफ से आज एफपीओ का ऐलान किया गया है। अगर एफपीओ के प्राइस बैंड की बात करें तो इसकी कीमत 10 रुपये से लेकर 11 रुपये तय की गई है। वहीं इसका लॉट साइज 1298 शेयरों का होगा। आईपीओ में निवेश करने के लिए कम से कम 14,278 रुपये की आवश्यकता होगी।
इसके अलावा 15 अप्रैल से कंपनी रोड शो भी शुरू करेगी, जिसमें निवेशकों और एनालिस्ट से मुलाकात की जाएगी। ये रोड शो ऑफर की क्लोजिंग तक चलेगा।
Also Read: Dhamtari News: नाबालिग छात्रा का बस कंडक्टर ने किया अपहरण, फिर किया ऐसा काम
आदित्य बिरला ग्रुप ने भी किया निवेश
वोडाफोन आइडिया के एफपीओ को कंपनी के बोर्ड की ओर से 27 फरवरी को 20,000 करोड़ रुपये इक्विटी के जरिए जुटाने की मंजूरी मिली थी। कंपनी की ओर से प्रीफेंसियल शेयर के जरिए प्रमोटर ओरियाना इन्वेस्टमेंट पीटीई लिमिटेड से 2,075 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं। ये कंपनी आदित्य बिड़ला ग्रुप से जुड़ी हुई है।
45,000 करोड़ जुटाएगी कंपनी
वोडाफोन आइडिया की ओर से 45,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई गई है। इसमें से 20,000 करोड़ रुपये इक्विटी के जरिए जुटाए जाएंगे। वहीं, 25,000 करोड़ रुपये की राशि डेट के जरिए जुटाई जाएगी।
कब होगी शेयरों की लिस्टिंग?
कंपनी के स्टॉक की लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 25 अप्रैल 2024 को हो सकती है।
Also Read: Bajrangi Bhaijaan की मुन्नी के EID Look से नहीं हटेगी आपकी नजर
एफपीओ यानी फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर किसी भी शेयर मार्केट में लिस्ट कंपनी के द्वारा अपने निवेशकों के लिए फिर से शेयर जारी किया जाता है। इसके जरिये कंपनी बाजार से एक्सट्रा फंड जमा करती है।
आईपीओ और एफपीओ में क्या अंतर है
इनीशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) उन कंपनियों के द्वारा जारी किया जाता है तो एक्सचेंज के किसी बोर्ड पर लिस्ट नहीं है। कंपनी आईपीओ के माध्यम से पैसा जुटाने के साथ बोर्ड पर लिस्ट भी होती है।