टेक - ऑटो
Vivo V30 Series : नई सीरीज़ हुई लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Vivo V30 और V30 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 AMOLED डिस्प्ले है और इसमें 5,000mAh की बैटरी और IP54 वॉटर और स्प्लैश रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन भी है।
वीवो ने भारत में अपनी नई V30 सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹33,999 है। V30 और V30 Pro नाम के ये दो स्मार्टफोन शानदार कैमरा फीचर्स के साथ आते हैं और प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में iQOO Neo 9 Pro और OnePlus 12R जैसे फ़ोन को चुनौती देने के लिए तैयार हैं।
स्पेसिफिकेशन्स:
दोनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का बड़ा फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, Android 14 पर आधारित Funtouch OS 14, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी और IP54 डस्ट और स्पलैश रेजिस्टेंस मौजूद है।
वीवो V30:
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और एड्रिनो 720 GPU के साथ
- 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज
- ट्रिपल रियर कैमरा: 50MP मुख्य (OIS), 50MP अल्ट्रावाइड, 2MP पोर्ट्रेट
- डुअल सॉफ्ट LED फ्लैश के साथ 50MP फ्रंट कैमरा
वीवो V30 प्रो:
- मीडियाटेक 8200 चिपसेट और Mali-G610MC6 GPU के साथ
- 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज
- ट्रिपल रियर कैमरा: 50MP सोनी IMX920 मुख्य (OIS), 50MP टेलीफोटो (2x ज़ूम), 50MP अल्ट्रावाइड
- f/0 अपर्चर और 119-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 50MP फ्रंट कैमरा
कीमत:
वीवो V30:
- ₹33,999 (8GB/128GB)
- ₹35,999 (8GB/256GB)
- ₹37,999 (12GB/256GB)
वीवो V30 प्रो:
- ₹41,999 (8GB/256GB)
- ₹46,999 (12GB/512GB)