Viral Trend: क्या आपने भी जाना ‘मोए मोए’ का राज़
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा 'मोए मोए' नहीं बल्कि 'मोजे मोर' है और इस गाने की सफलता को लेकर गायिका तेया डोरा भी बेहद खुश हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया में एक गाने की कुछ पक्तियां बहुत तेज़ी से ट्रेंड कर रही है। वह है ‘मोए मोए’, बहुत सी फनी, दुखभरी रील्स आप इसमें देख रहे होंगे। लेकिन क्या आप जानते है आपके जुबान पर दिन भर गुंनगुनाएं जाने वाला यह गीत असल में कहां का है और इसका सही उच्चारण क्या है ?
सबसे पहले तो आपको बता दे की आप इसको बोलते ही गलत है। यह ‘मोए मोए’ नहीं बल्कि ‘मोजे मोर’ है। सर्बियाई गायिका तेया डोरा द्वारा गाया गया ‘Dzanum’ एक दर्दभरा गाना है। है जो की एक सर्बियाई म्यूजिक वीडियो के वायरल होने के बाद शुरू हुआ है।
अब तक इस म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब पर 57 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
इस गाने पर पहले लोगों ने काफी टिकटॉक बनाई जिसके बाद देखते ही देखते यह गाना इतना वायरल हो गया की अब इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर भी इस गाने पर खूब वीडियो बन रहे हैं। अब दर्दभरे गाने पर फनी रील्स और मीम्स भी जमकर बन रहे हैं।
लोग भले ही इस गाने का मतलब नहीं समज पा रहे हो लेकिन गाने के सुर ताल पर वह बेहद झूमते नज़र आ रहे है। वो कहते है ना खूबसूरत गानों की कोई सीमा नहीं होती और इस गाने की इतनी सफलता के बाद गायिका तेया डोरा बेहद खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यूजर्स का शुक्रिया भी अदा किया है।