ट्रेंडिंग

Viral Trend: क्या आपने भी जाना ‘मोए मोए’ का राज़

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा 'मोए मोए' नहीं बल्कि 'मोजे मोर' है और इस गाने की सफलता को लेकर गायिका तेया डोरा भी बेहद खुश हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया में एक गाने की कुछ पक्तियां बहुत तेज़ी से ट्रेंड कर रही है। वह है ‘मोए मोए’, बहुत सी फनी, दुखभरी रील्स आप इसमें देख रहे होंगे। लेकिन क्या आप जानते है आपके जुबान पर दिन भर गुंनगुनाएं जाने वाला यह गीत असल में कहां का है और इसका सही उच्चारण क्या है ?

सबसे पहले तो आपको बता दे की आप इसको बोलते ही गलत है। यह ‘मोए मोए’ नहीं बल्कि ‘मोजे मोर’ है। सर्बियाई गायिका तेया डोरा द्वारा गाया गया ‘Dzanum’ एक दर्दभरा गाना है। है जो की एक सर्बियाई म्यूजिक वीडियो के वायरल होने के बाद शुरू हुआ है।

अब तक इस म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब पर 57 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

What is Moye Moye and why is it trending Know Details about Teya Dora Dzanum music video

इस गाने पर पहले लोगों ने काफी टिकटॉक बनाई जिसके बाद देखते ही देखते यह गाना इतना वायरल हो गया की अब इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर भी इस गाने पर खूब वीडियो बन रहे हैं। अब दर्दभरे गाने पर फनी रील्स और मीम्स भी जमकर बन रहे हैं।

Moye Moye / "Džanum" by Teya Dora | Know Your Meme

Moye Moye | How a Serbian song turned into viral meme trend | Viral News -  News9live

लोग भले ही इस गाने का मतलब नहीं समज पा रहे हो लेकिन गाने के सुर ताल पर वह बेहद झूमते नज़र आ रहे है। वो कहते है ना खूबसूरत गानों की कोई सीमा नहीं होती और इस गाने की इतनी सफलता के बाद गायिका तेया डोरा बेहद खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यूजर्स का शुक्रिया भी अदा किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button