अयोध्या में बना योगी का मंदिर, बुलडोजर बाबा की होती है सुबह शाम आरती
आपने और हमने अभी तक सिर्फ देवी देवताओं के ही मंदिरों मे पूजा अर्चना होते हुए देखी होगी। लेकिन आज जो खबर हम आपके लिए लेकर आए हैं। वो देख कर आप भी हैरान रह जाएँगे। अभी तक आपने नेताओं के समर्थन करने के अलग अलग तरीकों को देखा होगा, लेकिन धर्म नगरी अयोध्या ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक अनोखे समर्थन का मामला सामने आया है।
दरअसल, योगी समर्थक प्रभाकर मौर्य ने धर्म नगरी अयोध्या में योगी आदित्यनाथ का ही मंदिर बनवा दिया है। इतना ही नहीं, एक सच्चे भक्त की तरह प्रभाकर मौर्य मंदिर में सुबह शाम आरती पूजन भी करते हैं।
आपको बता दें कि प्रभाकर मौर्य ने योगी के इस की मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम 5 अगस्त 2020 को ही कर दिया था। ये मंदिर अयोध्या धाम से लगभग 20 से 25 किलोमीटर दूर परिवहन विभाग के क्षेत्रीय कार्यशाला के पीछे स्थित मौर्य का पुरवा गांव में स्थित है। इस मंदिर में प्रभाकर मौर्य मंदिर में सुबह शाम आरती पूजन भी करते हैं।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस खास मंदिर के निर्माण की चर्चा आग की तरह गांव-गांव फैल रही है। आपको बता दें कि योगी के मंदिर में योगी की धनुर्धारी प्रतिमा को स्थापित किया गया है। और ये प्रतिमा 5 फुट 4 इंच की बताई जा रही है।
जोकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हाइट के बराबर है। बता दें कि प्रभाकर मौर्य योगी के कट्टर समर्थक हैं, कई बार योगी आदित्यनाथ ने इनको सम्मानित भी किया है।