देहरादून में स्थापना दिवस के अवसर पर हुई करोड़ो की लूटपाट का अभी तक पूरी तरीके से खुलासा भी नहीं हुआ था कि दून पुलिस के सामने बदमाशों ने एक और घटना को अंजाम दे दिया। विकासनगर स्तिथ सेलाकुई में मौजूद दिनेश ज्वैलर्स शॉप से बदमाश रातों रात लाखों के आभूषण चोरी कर ले गए। घटना का पता तब चला जब दुकान मालिक सुबह दुकान पर फोन का चार्जर लेने पहुंचे। लेकिन जैसे ही उन्होंने देखा तो उनके होश उड़ गए चोर काफी माल पर हाथ साफ़ कर चुके थे।
dehradun jewellery store, jewellery robbery, crime news dehradun, dehradun jewellery showroom robbery, robbery in vikasnagar, dehradun police
दुकान के मालिक ने इसकी सुचना पुलिस को दी। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है। जल्दी आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे के आस पास सेलाकुई चौक स्थित दिनेश ज्वेलर्स के संचालक मयंक सिंधी अपने फोन का चार्जर लेने के लिए अपनी ज्वेलरी शॉप में पहुंचे। दुकान के बाहर तीसरे फ्लोर तक एक रस्सी लटक थी। जब उन्होंने दुकान का शटर खोला तो अंदर सारा सामान और दीवार का मलबा बिखरा पड़ा था। तिजोरियों में बड़े छेद हो रखे थे। वहीं दुकान में रखी सोने-चांदी की लाखों की ज्वेलरी गायब थी।
पुलिस द्वारा दूकान की जांच पड़ताल करने पर उधर एक बड़ा, एक छोटा सिलिंडर, गैस कटर, सबल और हथोड़ा मिला है। थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश सबसे पहले तीसरी फ्लोर की सेक्शन विंडो का शीशा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। उसके बाद एक के बाद एक तीन दरवाजे काटकर नीचे दुकान तक पहुंचे। चोरों ने दुकान का पीछे का हिस्सा और रेस्ट रूम सब्बल और हथौड़े से तोड़ा। दुकान की तिजोरियों पर गैस कटर से किये हुए बड़े बड़े छेद दे जहा से ज्वेलरी निकाली गयी है। साथ ही डिस्प्ले काउंटर में रखी ज्वेलरी भी बदमाशों ने निकल ली थी। साथ ही चोरो ने CCTV कैमरा की तार काट दी थी और डीवीआर भी अपने साथ लेकर चले गए।