विधानसभा भर्ती घोटाला : सुब्रमण्यम स्वामी ने की लिखी सीएम धामी को चिट्ठी
उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाले में बर्खास्त कर्मचारियों की बहाली को लेकर पहले विपक्ष और अन्य पार्टियां बर्खास्त कर्मचारियों के समर्थन में उतरी थी लेकिन अब भाजपा के ही कद्दावर नेता और पूर्व कानून मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी बर्खास्त कर्मचारियों के पक्ष में उतर गए हैं उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर न्यायसंगत कार्यवाही करने की अपील की है ।
दरअसल पूर्व विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों ने पूर्व कानून मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण की जानकारी दी थी, स्वामी ने मामले का संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार को पत्र लिखा जिसमें उन्होने बर्खास्त कर्मचारियों के साथ अन्याय होने की बात कही ।
सुब्रमण्यम स्वामी ने बर्खास्त कर्मचारियों की पैरवी करते हुए कहा की एक ही राज्य में एक ही प्रक्रिया से लगे कर्मचारियों के साथ भेदभाव करना ठीक नहीं है ।
उन्होने आगे लिखा की मैं उम्मीद करता हूं की मुख्यमंत्री उन कर्मचारियों को बहाल कर उनके साथ न्याय करेंगे ।