उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किए गंगोत्री धाम के दर्शन, कल बदरीनाथ-केदारनाथ का कार्यक्रम
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उत्तराखंड राज्य के पवित्र धाम, गंगोत्री के दर्शन किए हैं। उन्होंने गुरुवार को इस प्राचीन तीर्थ स्थल का दर्शन किया और कल उनका बदरीनाथ और केदारनाथ के धाम की यात्रा करने का कार्यक्रम है ।
उत्तराखंड के दौरे पर आए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज उत्तराखंड के पवित्र धाम, गंगोत्री के दर्शन किए । गुरुवार को प्राचीन तीर्थ स्थल गंगोत्री का दर्शन करने के बाद शुक्रवार को उनका बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा करने का कार्यक्रम है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बीते 35 वर्षों में दूसरे उपराष्ट्रपति हैं जो केदारनाथ धाम के पवित्र स्थल पहुंच रहे हैं । पहले, 90 के दशक में, तत्कालीन उपराष्ट्रपति आर वेंकटरमण ने इस स्थल के दर्शन किए थे। इसके अलावा, 2017 से लेकर बीते वर्ष तक, केदारनाथ में दो राष्ट्रपति , और छह बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पवित्र स्थल का दर्शन कर चुके हैं।
केदारनाथ धाम, जो समुद्रतल से 11,750 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, देशभर के नागरिकों से लेकर देश के प्रमुख नेताओं तक के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है, और यहाँ की आस्था किसी से छुपी नहीं है।
इस यात्रा के दौरान, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को सुबह 7.30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से वायु सेना के हेलिकॉप्टर से केदारनाथ के दर्शन के लिए जाएंगे । उनका कल सुबह 8.20 बजे केदारनाथ एयरस्ट्रिप-17 हेलिपैड पर पहुंचने का कार्यक्रम है, और सुबह 8.40 बजे से 9.20 बजे तक, वे धाम में बाबा के दर्शन करेंगे। इसके बाद, उनका बदरीनाथ धाम की यात्रा का कार्यक्रम है । सुबह 10 बजे, वे बदरीनाथ पहुंचेंगे। उसके बाद, 1:45 बजे पर, वे देहरादून के लिए रवाना होंगे।
इस यात्रा के लिए, चमोली जिले के डीएम हिमांशु खुराना और रुद्रप्रयाग के डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने सभी व्यवस्थाओं के निर्देश दिए हैं।