Uttarakhand : भारी वजन उठाने वाले ड्रोन बनाने की तैयारी
उत्तराखंड में अब भारी वजन उठाने वाले ड्रोन को चलाने की तैयारी की जा रही ह। इसके लिए सूचना प्रोद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा है। दरअसल अभी तक हल्का वजन उठाने वाले ड्रोन ही चलन में हैं। सूचना प्रोद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) द्वारा एक निजी कंपनी के साथ मिलकर ड्रोन के माध्यम से रोजाना उत्तरकाशी से देहरादून ब्लड सैंपल पहुंचाए रहे हैं। ये ड्रोन सिर्फ एक सीमा तक ही वजन उठा सकते है इसी के मद्देनजर आईटीडीए ने लगभग 60 किलो तक का वजन उठाने वाले ड्रोन तैयार करने का फैसला लिया है। इसके लिए उन्होंने केंद्र को प्रसताव भेज दिया है। प्रस्ताव पर केंद्र की मुहर लगते ही यह कार्य शुरू हो जाएगा।
आपदा के समय कारगार साबित होगी यह रणनीति
उत्तराखंड आपदा बहुल प्रदेश माना जाता है। इस दौरान भारी वजन उठाने वाले ड्रोन जीवनदायी साबित होंगे। इन ड्रोन के माध्यम से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भोजन, दवाइयां आदि सामग्री पहुंचाई जा सकेगी। इन ड्रोन को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ मिलकर चलाने की योजना है। साथ ही इन ड्रोन को लेकर दो नीतियां तैयार की जाएगी पहली नीति ड्रोन इंडस्ट्री और ड्रोन कॉरिडोर से संबंधित होगी जबकि दूसरी नीति ड्रोन स्कूल से संबंधित होगी।
यह भी पढ़े – उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी बाइक एंबुलेंस सेवा : सरकार ने दी मंजूरी