देहरादून। पिछले लंबे समय से लगातार विवादों में चल रहे पिटकुल में एक और काला कारनामा सामने आया हैं। मामला रुड़की क्षेत्र का बताया जा रहा है। रुड़की में पिटकुल के यार्ड में किसी प्रशिक्षित इंजीनियरिंग या तकनीकिशन से कार्य करने के बजाए एक अप्रशिक्षित सिक्योरिटी गार्ड से कार्य कराया जा रहा था, जिससे अचानक वह विद्युत के झटके की चपेट में आ गया इससे वह पूरी तरह झुलस गया । सिक्योरिटी गार्ड के झुलसने से वहां काम कर रहे हैं अन्य लोगों में भी हड़कंप मच गया।
कई देर तक अधिकारियों ने मामले को दबाने की कोशिश की लेकिन शोर शराबा बढ़ाने पर मामला पहले उच्च अधिकारियों और फिर पुलिस तक भी पहुंच गया । जल्द ही सिक्योरिटी गार्ड को क्षेत्र के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
बता दें कि पिटकुल में जब से उच्च स्तर पर एक गैर तकनीकी और गैर इंजीनियर की नियुक्ति हुई है , तभी से पिटकुल विवादों के घेरे में आ रहा है । झाझरा विद्युत सब स्टेशन माजरा सब स्टेशन में आग की घटनाओं समेत अन्य कई जगह पर ट्रिपिंग के मामलों से भी यह साबित हो चुका है। अब देखना यह है कि आखिरकार जीरो टॉलरेंस वाली सरकार ऐसे अधिकारी पर कार्रवाई करती है या नहीं।