उत्तरकाशीउत्तराखंडदुर्घटनादेश

Uttarkashi Tunnel Live Update: बस कुछ ही पल में सब मजदूर होंगे सुरंग से बाहर

उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे हुए 41 मजदूरों को बाहर निकालने का काम लगातार चल रहा है। लेकिन, मौसम के बदलते मिजाज ने रेस्क्यू ऑपरेशन को दुगना मुश्किल बना दिया है।

सिलक्यारा सुरंग से मजदूरों को बाहर निकालने के लिए चल रही ड्रिलिंग हुई पूरी। भेजा गया पाइप हुआ आर पार। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मेडिकल टीम भी अंदर भेजी गई। बस कुछ ही पल में सब मजदूर सुरंग से बाहर होंगे।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग हादसे में 41 मजदूर सुरंग धसने के कारण 12 नवंबर से फंसे हुए हैं। सभी मजदूरों को फंसे दो हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं। एक ओर जहां 41 मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम लगातार मेहनत कर रही है और ड्रिलिंग कर रही है। लेकिन दूसरी ओर कुदरत उनकी मेहनत पर पानी फेरती नज़र आ रही है।

सुरंग में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू में आफत बनी बारिश

उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग हादसे वाले स्थान पर अब बारिश शुरू हो गई है। बता दें कि ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन प्रभावित हो सकता है।लेकिन खुशी की बात यह भी है कि आज रात तक मजदूरों को निकालने की प्रक्रिया पूरी हो सकती है। महज तीन मीटर की दूरी पर है बचाव दल।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button