
Uttarkashi News: उत्तरकाशी। राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में के एस डी सी कुमाई रा इ का जोगथ में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध करने वालो में शाखा अध्यक्ष सुधांशु भट्ट, शाखा मंत्री सुरेंद्र रावत, भजन सिंह राणा, अरुण बिष्ट, अरूण असवाल, राजवीर नेगी, रुकम सिंह राणा, रुस्तम सिंह, धर्मेंद्र सैनी, नवीन कैंतुरा , अंजली आदि मौजूद थे।।