उत्तरकाशी के मोरी से देहरादून जा रही एक कार अगलाड़ पुल के पास अनियंत्रित होकर यमुना नदी किनारे गिर गई। नदी में गिरने के कारण गाड़ी के परख्च्चे उड़ गए और गाड़ी में सवार 6 लोग जिनमें एक ही परिवार के तीन लोगों सहित एक गर्भवती महिला भी शामिल थी। हादसा नैनबाग में अगलाड़ पुल के पास हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार मोरी से बीमार युवक राजपाल को इलाज के लिए पत्नी जसीला देवी (25) और बड़े भाई प्रताप सिंह (30), गांव के ही रहने वाले वीरेंद्र सिंह (28) की कार में उसे लेकर रात करीब साढ़े नौ बजे देहरादून के लिए निकले। साथ में दो ग्रामीण विनोद (35) और मुन्ना (38) निवासी देवली भी थे।
रात करीब एक बजे अगलाड़ पुल से एक किमी पहले नैनबाग की तरफ दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 300 मीटर नीचे यमुना नदी में गिर गई, जिससे कार में सवार बीमार युवक सहित छह लोगों की मौके पर मौत हो गई।
बुधवार सुबह जब परिजनों का कार सवारों से संपर्क नहीं हो पाया, तो उन्होंने पूर्वाह्न करीब 11 बजे कैंपटी थाना पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पुलिस ने कार सवारों के मोबाइल लोकेशन से सर्च अभियान चलाया। शाम करीब चार बजे कार दुर्घटना का पता चल पाया। आशंका जताई जा रही है कि मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा और कार नदी में जा गिरी।
कैम्प्टी थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि हादसा रात साढ़े 12 बजे के आसपास होने का अंदेशा है। जहां पर हादसा हुआ, वहां एक मोड़ है। हालांकि, हादसे का कारण अभी पता नहीं चला है।