Uttarakhnad Board Result 2024: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर ने इंतजार खत्म करते हुए मंगलवार को 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हाईस्कूल में जेबीएसजीआइसी गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंकों प्राप्त कर प्रदेश में टाप किया है। जबकि इंटरमीडिएट में विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा के पीयुष टोलिया और सरस्वती विद्यालय मंदिर कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की छात्रा की कंचन जोशी ने 97.06 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे हैं।
Uttarakhnad Board Result 2024: हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी और इंटरमीडिएट में कुल 82.63
रामनगर स्थित बोर्ड मुख्यालय में उत्तराखंड बोर्ड के सभापति महावीर सिंह रावत ने बताया कि वर्ष 2024 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। रिजल्ट घोषित करते हुए बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हुए कुल 1,15,666 छात्र-छात्राओं में से 89.14 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में परीक्षा देने वाले 94,020 विद्यार्थियों में से 76 हजार छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। 12वीं का रिजल्ट 82.63 प्रतिशत रहा है।
बोर्ड अधिकारियों के अनुसार परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। विद्यार्थी अपने अनुक्रमांक की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं। इधर, बोर्ड सभापति महावीर रावत ने कहा कि समय पर परीक्षा परिणाम घोषित करने का संकल्प लिया गया था और उसे पूर्ण किया गया है। साथ ही आगामी वर्षों में भी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को इसी तरह समय पर घोषित किया जाएगा।