अल्मोड़ाउत्तरकाशीउत्तराखंडचमोलीटिहरी गढ़वालदेहरादूनपौड़ी गढ़वालमौसमस्वास्थ्य

Uttarakhkand Weather: चमोली में फटा बादल, 2 गाड़ियां भी दबीं

Uttarakhkand Weather: हाईवे और विद्युत सब स्टेशन मलबे से पटा

Uttarakhkand Weather: चमोली। जिले में मूसलाधार बारिश से खासा नुकसान पहुंचा है. वहीं कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर नलगांव और पंतीगांव में बादल फटने से तबाही मच गई. नलगांव में बादल फटने से करीब 200 मीटर में मलबा हाईवे पर आ गया.

वहीं पंतीगांव में बादल फटने से मलबा विद्युत विभाग के सब स्टेशन में घुस गया. भले ही बादल फटने से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन नलगांव, आमसौड़, पंतीगांव, हरमनी सभी स्थानों पर हाईवे बंद हो गया. वहीं भूस्खलन से गोपेश्वर के सुभाष नगर में दो गाड़ियां मलबे में दब गई. बादल फटने से दहशत में लोग: जनपद में भारी बारिश से हाईवे अवरुद्ध होने से आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है. जिला मुख्यालय गोपेश्वर में भूस्खलन से गोपेश्वर के सुभाष नगर में दो गाड़ियां मलबे में दब गई.

Uttarakhkand Weather: लोगों में दहशत का माहौल 

नारायणबगड़ के पंती विधुत सब स्टेशन के समीप बादल फटने से मलबा विद्युत विभाग के सब स्टेशन में घुस गया और वहां रखे ट्रांसफॉर्म हाईवे पर पहुंचे गए  जिस तरह से बारिश कहर बरपा रही है, उससे लोगों में दहशत का माहौल है. जिले में भारी बारिश से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. हाईवे मलबा से पटा: वहीं जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से खासा नुकसान पहुंचा है.

वहीं बीआरओ के कनिष्ठ अभियंता सुमित ने जानकारी देते हुए कहा कि नारायणबगड़ क्षेत्र से आगे नलगांव एवं आमसौड़ के पास हाईवे पर काफी मलबा आ गया है. मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन भेजी गई है, मलबा हटाने के बाद आवाजाही जल्द शुरू हो जाएगी.बता दें की बीते दिन चमोली के कोठियालसैंण के पास बुराली नाले में भूस्खलन होने से लोगों के घरों में मलबा घुस गया था.

Uttarakhkand Weather: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पहाड़ी से हुई भारी भूस्खलन

साथ ही कोठियालसैंण में कई आवासीय मकान खतरे की जद में आ गए थे. घटना के बाद प्रशासन की टीम ने नुकसान का आकलन किया था. उत्तराखंड में भारी बारिश-भूस्खलन ने तबाही मचाई हुई है। टिहरी घनसाली में मां-बेटी की मौत हो गई। तो वहीं केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पहाड़ी से भूस्खलन की बेहद डरावनी तस्वीर सामने आई।

इसे भी पढ़े – https://voiceofuttarakhand.com/uttarakhand-news-instructions-given-to-make-royalty-free-on-lifting-of-soil-from-reservoirs/

नदियों के रौद्र रूप में कई मकान, भवन समा गए। रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग सोनप्रयाग शटल पार्किंग के ऊपर से चट्टान गिरने की सूचना मिली। कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। पहले से ही सभी यात्रियों को सतर्क कर दिया गया था।

Uttarakhkand Weather: यात्रा कुछ समय के लिए बाधित है

यात्रियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यात्रा कुछ समय के लिए बाधित है। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हुए भारी भूस्खलन से यहां लोगों में दहशत है। गंगोत्री में भागीरथी शिला के पास भागीरथी का जलस्तर पहुंच गया। गंगोत्री धाम पर भागीरथी नदी का जल स्तर बढ़ने से नदी के तेज बहाव में शिवानन्द कुटीर आश्रम का गेट बह गया। इसके साथ ही सुरक्षा दीवार भी टूटने से आश्रम में पानी घुस गया।साधु संत और मजदूर आश्रम की यहां जान पर बन पाई। पुलिस व एसडीआरएफ जवानों द्वारा आश्रम के पीछे पहाड़ी से आश्रम में घुस कर दस साधु संतों व मजदूरो को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान गंगोत्री मन्दिर प्रांगण में पहुंचाया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button