उत्तराखंड : अब हिन्दी में होगी MBBS की पढाई ; सरकार ने तैयार किया प्लान
नीट की परिक्षा पास करने के बाद जब अभ्यर्थियों का MBBS मे एडमिशन होता है तो अब तक स्टूडेंट्स को MBBS की पूरी पढाई अंग्रेजी में ही करनी पड़ती थी, इससे उन छात्रों को दिक्कतें होती थी जो शुरू से ही हिन्दी भाषी विद्यालयों में पढते थे या जो अंग्रेजी में कमजोर थे । लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकी उत्तराखंड सरकार मेडिकल की पढाई में हिन्दी भाषा भी जोड़ने की तैयारी कर रही है ।
चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिए एक कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी 15 दिन के भीतर पाठ्यक्रम के संदर्भ में सरकार को प्रारंभिक रिपोर्ट देगी, इस कमेटी के अध्यक्ष श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएसएम रावत है ।
अगर सब कुछ ठीक रहा तो मेडिकल मे न सिर्फ यूजी बल्की पीजी में भी हिन्दी भाषा में पाठ्यक्रम जारी हो जाएगा । इससे उन विद्यार्थियों को खासी मदद मिलेगी जो इंग्लिश में असहज रहते हैं ।
इसके साथ ही मेडिकल में हिन्दी पाठ्यक्रम उप्लब्ध करवाने वाला उत्तराखंड देश का दूसरा राज्य बन जाएगा, इससे पहले मध्य प्रदेश पहला राज्य बना था जहां, मेडिकल की पढ़ाई के लिए हिंदी में किताब उपलब्ध कराई गई।