Uttarakhand Weather: प्रदेश में गर्मी के प्रकोप के बीच बादल छाए हैं। साथ ही कुछ इलाको में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 21 मई से लेकर 25 मई तक इन इलाकों में बारिश का येलो भी अलर्ट जारी किया है।
Uttarakhand Weather : देहरादून का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस
वहीं प्रदेश के मैदानी क्षेत्र पिछले कुछ दिनों से झुलस रहे हैं । देहरादून का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। बीते सोमवार प्रचंड गर्मी के बीच पहाड़ों में मौसम ने अचानक करवट बदली और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में झमाझम बारिश भी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में आंधी-तूफान चला। जिसके चलते पर्वतीय क्षेत्र और आसपास के क्षेत्र में भी गर्मी से लोगों को राहत मिली है।
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के पर्वतीय जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की बारिश होने और मैदानी हिस्सों में गर्म हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। कई क्षेत्रों में आज यानी 21 मई से लेकर 23 मई तक बारिश का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चलने की सम्भावना है।
Uttarakhand Weather : कहां पहुंचा राज्यों का तापमान
वहीं सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं पंतनगर का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस था और नई टिहरी का अधिकतम तापमान 28.5 और न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया ।