Uttarakhand Weather Update: प्रदेश के इन इलाकों में है बर्फबारी के आसार
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में इस वर्ष उम्मीद के अनुसार न के बराबर बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 29 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बर्फबारी होने की संभावना है।
उत्तराखंड में आज सुनहरी धूप निकली हुई है जिसके चलते आज मौसम साफ है। हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कुछ हिस्सों में सुबह के समय कोहरा छाया हुआ था। वहीं पौड़ी और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं थोड़े कोहरे के साथ-साथ हल्की धूप निकली हुई है। 29 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपदों की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है।
तापमान में है वृद्धि की संभावना
राज्य में आज और कल तेज धूप के कारण तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। इसके बाद भी सुबह और शाम के समय सर्द हवाओं का सितम जारी रहेगा। ठंडे मौसम के कारण अस्पतालों में सर्दी,जुकाम और बुखार की मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इन में बच्चे और बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है।
स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही दिक्कत
स्कूल जाने वाले बच्चों को ठंड के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह के समय बच्चे कंपकंपाते हुए स्कूल जाते है। दोपहर के समय धूप के कारण ठंड से थोड़ी राहत मिल रही है। वही देर शाम तक देहरादून की सड़कों पर मौजूद लोग अब शाम ढलते ही अपने घरों की ओर चले जाते हैं। सर्दी के कारण शाम के समय सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई है।