उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने सरकार पर एक और भर्ती घोटाले का लगाया आरोप
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने सरकार पर एक और भर्ती घोटाले का आरोप लगाया है, उन्होने कहा की देहरादून स्थित जनजाति शोध संस्थान में राजीव सोलंकी को समन्वयक के पद पर ग्रेड वेतन 5400 लेवल दस पर नियमों के विरूद्ध 6 मई 2022 को नियुक्ति दी गई थी । इसी संबंध में बुधवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने देहरादून मे प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने सरकैार पर एक नए भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बताया कि
उत्तराखंड जनजाति कल्याण विभाग मे राजीव सोलंकी को समन्वयक के पद पर नियुक्त होना बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा है ।
बॉबी पंवार का कहना है की राजीव सोलंकी को ग्रेड वेतन 5400 के साथ उन्हें हर प्रकार की सरकारी सुविधाएं दिया जाना बेरोजगार युवाओं के हितों के प्रभावित करता है और साथ ही सरकार के बेरोजगार युवाओं के प्रति उत्तरदायित्व को भी ठेस पहुंचाता है ।
बॉबी पंवार ने बताया की जिस अधिकारी ने राजीव सोलकी को इस पद पर तैनात किया , वो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ज्वाइंट सेक्रेट्री के पद पर तैनात है ।
हालाकि मुख्यमंत्री धामी ने मामले का सज्ञांन लेते हुए राजीव सोलंकी को तुरंत पद से हटाने के आदेश दिये हैं साथ ही नियुक्ति दिलवाने वाले अधिकारी के खिलाफ भी जांच के निर्देश दिए है।
बेरोजगार संघ ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर 7 दिनों के भीतर उक्त अधिकारी राजीव सोलंकी के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं हुई तो सरकार बेरोजगार संघ की कार्यवाही के लिए तैयार रहे ।