नए साल के लिए प्रदेश सरकार ने जारी की गाइडलाइन , यहाँ पढ़ें नियम

देहरादून : नए साल को लेकर उत्तराखंड में पर्यटकों का हुजूम उमड़ने लगा है। ऐसे में नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में लोग उत्तराखंड पहुँच रहे हैं। लिहाजा, पर्यटकों की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है।

इस मौके पर मसूरी, नैनीताल, देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार समेत तमाम स्थलों में ज्यादातर होटल फुल हो चुके हैं। इसको लेकर अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक और सभी एसएसपी और पुलिस अधीक्षक को दिशा-निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही सरकार ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए हैं। तो यदि आप भी नए साल का जश्न मनाने उत्तराखंड का रुख करने वाले हैं, तो एकबार इस गाइडलाइन को जरुर पढ़े।

ये हैं गाइडलाइन्स और दिशा-निर्देश  :-

– शराब, ड्रग्स का सेवन कर वाहन चालकों की जांच व उनके विरुद्घ कठोर कार्रवाई होगी।
-ऐसे मामलों में दंड के संबंध में फलैक्सी बोर्ड के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा।
-होटल, बार, पब और रेस्टोरेंट में ध्वनि प्रदूषण के संबंध में न्यायालयों के आदेश का पालन करना होगा।
-मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों से स्टंट्स पर नियंत्रण किया जाएगा।
-पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात होगा।
-ट्रैफिक के सुचारु रूप से संचालन के लिए सड़कों व चौराहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती होगी।

-सिनेमाघरों व शॉपिंग माल में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात होगा।
-अग्निशमन सेवा को विशेष रूप से सक्रिय एवं तत्पर रखा जाएगा।
-अराजक व अवांछित तत्वों के राज्य में प्रवेश को रोकने के लिए सीमाओं पर बैरिकैटिंग की पर्याप्त व्यवस्था होगी।
-अवांछित तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए एलआईयू को अलर्ट पर रखा जाएगा।
-कोविड महामारी के नियंत्रण के लिए केंद्र व राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन कराया जाएगा।
-सोशल मीडिया पर अराजक तत्वों पर कड़ी नजर होगी।

-सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट को सोशल मीडिया प्रकोष्ठ तत्काल हटाएगा और अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button