मालदेवता ! देहरादून का सबसे ज्यादा डिमांडिंग डेस्टिनेशन

उत्तराखंड राज्य एक ऐसा राज्य है जहाँ अनगिनत पिकनिक स्पॉट्स और पर्यटन स्थल हैं। इन्हीं में से एक है प्रकृति की गोद में चारो तरफ पर्वतों और हरियाली से सजा संवरा ‘मालदेवता’ , ये जगह पर्यटकों के लिए फेवरिट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है।

और इसकी वजह है खूबसूरती और झरनों का सुहाना गीत। आपको बता दें कि यहां पर्वतों से गिरने वाले छोटे-छोटे झरनों का संगीत विजिटर्स का ध्‍यान अपनी ओर भट आसानी से आकर्षित कर लेते हैं। और यही वजह है कि बीते कुछ सालों में यह देहरादून का सबसे ज्यादा डिमांडिंग डेस्टिनेशन बन चूका है।

मालदेवता पहुंचकर आप नेचर वॉक के अलावा तमाम तरह के गेम्‍स भी खेल सकते हैं। साथ ही अगर आपको चिडि़यों का चहचहाना पसंद है, तो आप बर्ड वॉचिंग का भी लुत्‍फ उठा सकते हैं। मालदेवता देहरादून से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जहाँ जाने के लिए आप देहरादून सिटी बस या फिर लोकल ट्रैवल में ऑटो, स्‍मॉल कैब्‍स ले सकते हैं।

यहां की खूबसूरत वादियों को देखकर आपका भी मन कैंपिंग करने को कहेगा, उसके लिए आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं। आपको बता दें कि यहां आसानी से आपको रेंट पर कैंप मिल जाएंगे। इसके अलावा ट्रैकिंग के लिए अगर आप अकेले हैं, और आपको रास्‍ता समझ न आ रहा हो तो, आपको गाइड भी मिल जाएंगे।

जो आपके ट्रैकिंग के इस शौक को पूरा करने में मदद करेंगे। तो आप भी इस खुबसुरत जगह पे एक बार आकर मालदेवता की खूबसूरती का लुफ्त जरुर उठाएं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button