उत्तरकाशीउत्तराखंडट्रेंडिंगपर्यटन

Uttarakhand : चारधाम यात्रा में होगी सहूलियत,दो धामों में बन रही देश की पहली टनल पार्किंग

Uttarakhand : उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में देश की पहली टनल पार्किंग बनने जा रही है। वहीं प्रदेश सरकार ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) को डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी दी है।

Uttarakhand : चारधाम यात्रा मे देश के अलग- अलग भागों से लोग आते हैं। जिसके तहत भीड़ होना लाजमी हैं। इसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने देश की पहली टनल पार्किंग पर राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL) को डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी दी है।

बता दें कि उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में देश की पहली टनल पार्किंग बनने जा रही है। वहीं प्रदेश सरकार ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) को डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी दी है।

हालांकि NHIDCL ने गंगोत्री में पार्किंग के लिए भूमि का चयन कर लिया है, जबकि यमुनोत्री धाम के लिए दो संभावित स्थानों पर सर्वे चल रहा है। जिला प्रशासन ने चारधाम यात्रा और सामरिक महत्व को ध्यान में रखते हुए इस परियोजना का प्रस्ताव शासन को भेजा था।

Uttarakhand : डीपीआर के लिए 77 लाख आवंटित

जानकारी के अनुसार,टनल पार्किंग के निर्माण के लिए एनएचआईडीसीएल को 77 लाख रुपये की राशि प्रदान की है। यह धनराशि डीपीआर तैयार करने और एनओसी संबंधित प्रक्रियाओं के लिए दी गई है। एनएचआईडीसीएल ने गंगोत्री में टनल पार्किंग के लिए धाम से लगभग चार किमी पहले भूमि का चयन कर लिया है जबकि यमुनोत्री धाम में दो स्थानों पर सर्वे चल रहा है।

गंगोत्री धाम में प्रस्तावित पार्किंग की महत्वता इसलिए भी है कि यह चारधाम यात्रा के साथ-साथ भारत-चीन सीमा पर बर्फबारी के दौरान सेना के लिए भी उपयोगी साबित होगी।

इसे भी पढ़े – https://voiceofuttarakhand.com/uttarakhand-news-solar-panels-will-be-installed-in-university-and-college-campuses-in-uttarakhand/

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में 400-400 वाहनों की पार्किंग प्रस्तावित है। इस व्यवस्था के तहत वाहन एक दिशा से पार्किंग में प्रवेश करेंगे और दूसरी दिशा से बाहर निकलेंगे। इन टनल पार्किंग के निर्माण से चारधाम यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक की भीड़ कम होगी और लगभग आठ हजार यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button