उत्तराखंड: इस दिन खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, तय हुई तिथि
12 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित तय की गई है।
बसंत पचंमी के शुभ अवसर पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि नरेंद्रनगर (टिहरी) स्थित राजदरबार में कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई। बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को ब्रह्ममुहुर्त में सुबह 6 बजे खुलेंगे।
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय करने की प्रक्रिया के लिए गाडूघड़ा (तेल-कलश) लक्ष्मीनारायण मंदिर डिम्मर से मंगलवार शाम बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के चंद्रभागा स्थित विश्राम गृह पहुंच गया था। जहां बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति सहित श्रद्धालुओं ने तेल-कलश का स्वागत किया। तेल कलश की यात्रा भी 25 अप्रैल को तय हुई है।
बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के बाद मंदिर में तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है। सभी श्रद्धालुओं के लिए भी पूर्ण व्यवस्था करी जाएगी। साथ ही उन्होंने कपाट खुलने की तिथि घोषित होने पर सभी को शुभकामनाएं भी दी है