उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह ग की भर्तियों का पहले चरण का कैलेंडर जारी।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह ग की भर्तियों का पहले चरण का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें 3632 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी होगी। मंगलवार को आयोग अध्यक्ष डा. राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित आयोग की बैठक में शासन द्वारा सन्दर्भित की गई समूह-ग की विभिन्न परीक्षाओं के विज्ञापन प्रकाशन एवं प्रस्तावित परीक्षा तिथि निर्धारित की गयी है। निर्धारित कैलेंडर पुलिस आरक्षी-पीएसी/आई.आर.बी/अग्निशामक की विज्ञापन प्रकाश तिथि 07 अक्टूबर, 2022 और परीक्षा तिथि 18 दिसम्बर, 2022 निर्धारित की गई है व राजस्व उप निरीक्षक/लेखपाल की विज्ञापन प्रकाश तिथि 14 अक्टूबर, 2022 और परीक्षा तिथि 08 जनवरी, 2023 निर्धारित की गई है।
विज्ञापन और परीक्षा का कार्यक्रम–
1521 पदों पर पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 7 अक्तूबर को विज्ञापन आएगा, 18 दिसंबर को परीक्षा.
554 पदों पर पटवारी-लेखपाल भर्ती के लिए 14 अक्तूबर को विज्ञापन, 8 जनवरी 2023 को परीक्षा.
894 पदों पर फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए 21 अक्तूबर को विज्ञापन आएगा, 22 जनवरी 2023 को परीक्षा.
663 पदों पर सहायक लेखाकार-लेखा परीक्षक भर्ती के लिए 28 अक्तूबर को विज्ञापन, 12 फरवरी को परीक्षा
लगातार आ रही भर्ती घोटालों की बुरी ख़बरों के बीच उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भर्ती कैलेंडर युवाओं के लिए एक नयी उम्मीद लेकर आया है, निश्चित ही यह ख़बर युवाओं में नयी स्फूर्ति और जोश भरने का कार्य करेगी।