उत्तराखंड पुलिस वीक का हुआ समापन
देहरादून : प्रदेश में बिना सीसीटीवी कैमरों के होटल, रेस्टोरेंट, बार, पेट्रोल पम्प, रिजॉर्ट को लाइसेंस नही मिलेगा । सभी पुलिस जवानों को कम्प्यूटर की ट्रेनिंग दी जाएगी साथ ही रोडवेज में फ्री पास की व्यवस्था भी जवानों के लिए की जाएगी। फायर स्टेशन के भवनों को टेक्निकली और मॉर्डन तैयार किया जाएगा। बतादे कि 22 दिसंबर से शुरू हुआ उत्तराखंड पुलिस वीक का समापन हो गया है। जिसमे उत्तराखंड पुलिस मंथन वीक में अधिकारियों और पुलिस जवानो के साथ डीजीपी अशोक कुमार ने चर्चा की । इस मीटिंग में कई सुझाव पुलिस को मिले हैं। इन सुझावों में जनता ने सबसे ज्यादा ट्रैफिक की समस्या और ड्रग्स पर कार्रवाई के लिए जनता ने सुझाव दिये। वही पुलिस जवानों ने भी इस पुलिस वीक में अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा जिसमे डीजीपी ने सभी को आश्वासन दिया है कि आने वाले समय मे सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा।