Uttarakhand : युवाओं के लिए खुशख़बरी, पुलिस विभाग में 493 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी
Uttarakhand Police Recruitment: पुलिस विभाग में कुल 493 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति हुई जारी।
पुलिस में भविष्य बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। 1521 कांस्टेबल के पदों पर नौकरी के अवसर के बाद सरकार ने पुलिस विभाग में ही 493 पदों के लिए दूसरी विज्ञप्ति जारी कर दी है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि पुलिस दूरसंचार विभाग में हेड कांस्टेबल, उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस), उपनिरीक्षक (अभिसूचना), गुल्मनायक (पुरुष) पीएसी, आइआरबी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के रिक्त पदों पर इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
इससे पहले पिछले सप्ताह आयोग ने कांस्टेबल के 1521 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की थी, जिसके लिए सोमवार से आनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं।
उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 65 पद, उपनिरीक्षक अभिसूचना के 43 पद, पीएसी व आईआरबी गुल्मनायक 89 पद, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी 24 पद, पुलिस दूरसंचार के अन्तर्गत मुख्य आरक्षी के 272 रिक्त पदों हेतु विज्ञप्ति जारी हुई है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की बेवसाईट पर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर मिलेगा मौका
- पुलिस दूरसंचार विभाग में हेड कांस्टेबल के 272 पद
- उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस) के 65 पद
- उप निरीक्षक (अभिसूचना) के 43 पद
- गुल्मनायक (पुरुष) पीएसी व आइआरबी 89 पद
- अग्निशमन द्वितीय अधिकारी 24 पद