उत्तराखंड में अब अगर कोई भी पुलिसकर्मी यातायात नियमों का पालन करता नहीं पाया गया तो उनका भी चालान किया जाएगा। यातायात निदेशालय से DGP को संज्ञान में आया कि कई पुलिसकर्मी बिना हेलमेट पने दोपहिया वहां चलाते है। चौपहिये वाहनों में बिना सीटबेल्ट पहने गाड़ी चलाते है। चेकिंग में वर्दी धारियों को रोकने से परहेज किया जाता है। जिस बात का फायदा उठाकर पुलिसकर्मी चालान की कार्रवाई से बच निकलते हैं।
डीजीपी अभिनव कुमार ने इस बात पर कड़ी आपत्ति जताई है की कई वर्दी धारक यातायात नियमों का पालन नहीं करते। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों द्वारा ऐसा काम करने पर पुलिस विभाग की छवि आमजन के बीच खराब होती है। लेकिन अब अगर कोई भी पुलिसकर्मी ऐसा करते पाया गया तो उनका भी चालान किया जाएगा। पुलिसकर्मियों का चालान तो कटेगा ही बाद में उनके के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। वही उन्हें लाइन हाजिर से लेकर सस्पेंड तक किया जा सकता है। यातायात निदेशालय ने इस संबंध में कार्रवाई तेज करने के निर्देश भी दिए हैं।
इस संबंध में डायरेक्टर ट्रैफिक मुख्तार मोहसिन ने सभी पुलिस कप्तानों को आदेश जारी किए हैं। बिना हेल्मेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले पुलिसकर्मियों के भी अब मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान काटे जाएंगे। बाद में उनके के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।