उत्तराखंडदेहरादूनपुलिस

Uttarakhand News: यूपीसीएल एमडी पर आय से अधिक सम्पत्ति मामले में लगे गंभीर आरोप

Uttarakhand News: उत्तराखंड क्रांति सेना के अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने की जांच की मांग

Uttarakhand News: देहरादून।  एम०डी० यू,पी,सी,एल अनिल कुमार यादव द्वारा काली कमाई से आय से अधिक अर्जित की गई संपत्तियों एवं परिवार के सदस्यों एवं अपने नाम से वह अपने सहयोगी अधिनिस्थ अधिकारियों एवं कुछ ठेकेदार के साथ मिलकर करोड़ों रुपए की संपत्ति जुटाई गई है एवं अनिल कुमार यादव के पुत्र द्वारा ब्लैक मनी को वाइट मनी में बदलने के लिए कई सारे शोरूम किराए पर लिए गए हैं एवं अनिल कुमार यादव द्वारा शासन से या विभाग से संपत्तियां खरीद फरोख्त के लिए नहीं कोई परमिशन ली गई है ।

कई सारे तथ्यों के साथ आज मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन  राधा रतूड़ी  से उत्तराखंड क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने मुलाकात कर इन सारे विषयों पर जांच कर कार्यवाही करते हुए अनिल कुमार यादव को पद से हटाने एवं बर्खास्त करने की मांग की है। जांच के लिए दिए MD उत्तराखण्ड पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) अनिल कुमार यादव पुत्र  राजपति (मूल रूप से मुख्य अभियंता स्तर) के द्वारा काली कमाई व भ्रष्टाचार से अर्जित आय से अधिक संपत्ति जोड़ी गई है ।

Uttarakhand News: प्रॉपर्टीयों की खरीद-फरोख्त के लिए कोई परमिशन नहीं ली गई

अपने नाम अनिल कुमार व अपनी पत्नी माला सिंह पुत्री राजेंद्र सिंह व MD UPCL अनिल कुमार की पुत्री स्वप्निल सिंह w/o संदीप यादव व पुत्री स्नेहहिल सिंह w/o अंकुर यादव के नाम पर करोड़ों रुपयों की संपत्ति की खरीद-फरोख्त की गई है व ब्लैक मनी को वाईट मनी में बदलने के लिए इनके पुत्र यशराज व उनके साथियों द्वारा जानकारी में आए 6 शोरूम खोले गए हैं, जिनके किराए नामें सलग्न हैं।

महोदया की जानकारी में लाने के लिए अर्जित की गई नामी बैनामी संपत्तियों की कॉपी व MD UPCL अनिल कुमार के पुत्र यशराज द्वारा खोले गए शोरूमों के किराएनामे केवल मात्र नमूना है। MD UPCL अनिल कुमार के खिलाफ पूर्व में चल रही विजिलेंस जांच को गति देते हुए यदि गहनता से जांच की जाए तो उक्त MD UPCL अनिल कुमार द्वारा व परिवार के सदस्यों व रिश्तेदारों व MD UPCL के ही कांट्रेक्टरों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार से की गई काली कमाई का पर्दाफाश हो जायेगा।

ये भी पढ़ेंः https://voiceofuttarakhand.com/uttarakhand-news-chief-minister-reviewed-development-works-at-divisional-headquarters-pauri/

MD UPCL अनिल कुमार द्वारा शासन/विभाग को जानबूझ कर क्रय-विक्रय की गई प्रॉपर्टीयों की अधूरी डिटेल दी गई है व प्रॉपर्टीयों की खरीद-फरोख्त के लिए शासन / विभाग से कभी कोई परमिशन नहीं ली गई है । अनिल कुमार द्वारा  शासन / विभाग को दी गई संपत्ति की जानकारी का प्रमाण संलग्न हैं।

Uttarakhand News: परिजनों के साथ मिलकर संपत्तियों की खरीद-फरोख्त की गई

ऐसा भी ज्ञात है कि MD UPCL अनिल कुमार द्वारा अपने अधीनस्थ एवं सहयोगी अजय कुमार अग्रवाल निदेशक (परियोजना) MD UPCL (मुख्य अभियंता पिटकुल) के तथा उनके परिजनों के साथ मिलकर भी संपत्तियों / प्रॉपर्टीयों की खरीद-फरोख्त की गई है। कुछ रजिस्ट्रियों की कॉपी संलग्न है।

यह भी स्मरण दिलाते हुए ध्यान आकृषित करना चाहूंगा कि MD UPCL अनिल कुमार लगभग तीन माह में सेवानिवृत्त होने वाले हैं लिहाजा समय रहते उचित कार्यवाही की जानी चाहिये। उत्तराखंड क्रांति सेना के अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने कहा की उक्त प्रकरण में सलंग्न की गई संपत्तियों की डिटेल की गंभीरता को देखते हुए कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें एवं कृत कार्यवाही से जनहित में अधोहस्ताक्षरी को भी अवगत कराने की कृपा करें।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button