उत्तराखंडउधम सिंह नगरचम्पावतदेहरादूननैनीतालराजनीतिलोकसभा चुनाव

Uttarakhand News: चर्चा का विषय बना मेयर का निर्दलीय प्रत्याशी,थाली में मांग रहा नोट

Uttarakhand News: पत्रकार मनोज आर्या हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी हैं, मनोज घर-घर जाकर अपने बनाए नारों के साथ वोट मांग रहे हैं

Uttarakhand News:  हल्द्वानी: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं. सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हैं. हल्द्वानी कुमाऊं का सबसे बड़ा नगर निगम है. यहां मेयर पद के लिए कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के मेयर उम्मीदवारों के बीच है. इसके बावजूद बाकी के 8 प्रत्याशी भी जोर-शोर से चुनाव प्रचार और जनसंपर्क में लगे हैं. इस दौरान कुछ रोचक नजारे भी दिख रहे हैं.

Uttarakhand News: हल्द्वानी में निर्दलीय प्रत्याशी का अनोखा प्रचार:

दरअसल मेयर के पद का चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी मनोज आर्या इन दिनों हल्द्वानी में चर्चा का विषय बने हुए हैं. मनोज आर्या पेशे से तो पत्रकार हैं, लेकिन मेयर के चुनाव मैदान में उतरकर उन्होंने निर्दलीय ताल ठोकी है. मनोज लोगों के बीच जाकर अपने लिए वोट मांग रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि वो इस दौरान अपने साथ एक थाली भी ले जाते हैं. इसमें वो चुनाव लड़ने के लिए आर्थिक मदद मांगते हैं. वोट के साथ थाली में मांग रहे पैसे: हल्द्वानी मेयर प्रत्याशी मनोज आर्या का कहना है कि वह कई सालों से अपनी कलम के माध्यम से सरकार और सिस्टम को जगाने का काम किया. अब वह राजनीति में उतारकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं. थाली लेकर पैसे मांगने पर उन्होंने कहा कि उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वह धनबल का प्रयोग कर चुनाव लड़ सकें. इसलिए वो जनता के बीच में जाकर अपने लिए वोट के साथ चुनाव खर्च के लिए पैसे भी मांग रहे हैं.

लोग मनोज को अनाज और फल भी दे रहे: जहां-जहां मनोज आर्या चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं, वहां लोग उन्हें पैसे तो दे ही रहे हैं, कई लोग अनाज और फल भी दे रहे हैं. यही नहीं वोट मांगने के दौरान मनोज आर्या ने अपने नारे भी दिए हैं. उनके नारे हैं-

मैं नेता नहीं बेटा हूं

साथ निभाऊंगा रोज, नाम है मेरा मनोज

झूठ न मक्कारी, अब जनता की बारी

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हैं मनोज: मनोज आर्या अपना वीडियो खुद बनाकर सोशल मीडिया में डालकर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. मनोज आर्या के कई वीडियो सोशल मीडिया में भी चर्चा का विषय बने हुए हैं. निर्दलीय मेयर प्रत्याशी मनोज आर्या के द्वारा सहयोग के रूप में भिक्षा मांगने का वीडियो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ेंः https://voiceofuttarakhand.com/uttarakhand-news-cm-inspected-dehradun-mussoorie-track-route-on-foot/

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button