अल्मोड़ाउत्तरकाशीउत्तराखंडउधम सिंह नगरऋषिकेशचमोलीदेहरादूननैनीतालपिथौरागढ़पुलिसपौड़ी गढ़वालबागेश्वररुद्रप्रयागहरिद्वार

Uttarakhand News: उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों के तबादले

Uttarakhand News: एडीजी से लेकर जिलों तक में हुए बदलाव

Uttarakhand News: देहरादून। उत्तराखंड में IAS और पीसीएस अधिकारियों के बाद भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं. जारी आदेश के अनुसार एडीजी से लेकर जिले तक में अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली गई है. राज्य में कुल 15 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी हुई है. भारतीय पुलिस सेवा के 15 अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. काफी समय से आईपीएस अधिकारियों के तबादले को लेकर चर्चा चल रही थी. इस पर शासन स्तर से होमवर्क भी किया जा रहा था. खास बात यह है कि तबादला सूची में एडीजी स्तर तक के अधिकारियों की भी जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है।


राज्य में बिगड़ते कानून व्यवस्था का मामला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता से लिया, जिसके बाद अब मुख्यालय स्तर के बड़े अधिकारियों को भी बदला गया है. कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार से अभिसूचना की जिम्मेदारी वापस लेते हुए एडीजी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है.चमोली सीडीओ दीपक सैनी को पिथौरागढ़ और पिथौरागढ़ सीडीओ नंद कुमार को चमोली भेजा गया है.

इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

एपी अंशुमान को एक बार फिर कानून व्यवस्था से हटाते हुए ADG अभिसूचना बनाया गया है.

नीरू गर्ग को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी और ATC की जिम्मेदारी दी गई है.

मुख्तार मोहसिन को पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस की जिम्मेदारी दी गई है.

अरुण मोहन जोशी को पुलिस महानिरीक्षक यातायात और चारधाम यात्रा प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है.

मंजूनाथ टीसी को उधमसिंह नगर के एसएसपी पद से हटाते हुए उन्हें पुलिस अधीक्षक सुरक्षा अभिसूचना बनाया गया है.

नवनीत सिंह भुल्लर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बनाया गया है.

मणिकांत मिश्रा को उधमसिंह नगर की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

आयुष अग्रवाल को टिहरी का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

अमित श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी की जिम्मेदारी मिली है.

श्वेता चौबे को सेनानायक आईआरबी दितीय की जिम्मेदारी दी गई है.

अपर्ण यदुवंशी को सेनानायक एसडीआरएफ बनाया गया है.

विशाखा अशोक को पुलिस अधीक्षक अपराध की जिम्मेदारी मिली है.

अक्षय प्रहलाद को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग बनाया गया है.

चंद्रशेखर घोड़के को बागेश्वर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

ये भी पढ़ेः https://voiceofuttarakhand.com/uttarakhand-news-uttarakhand-got-top-achievers-category-award/

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button